शो का दूसरा सीज़न भी बेहद पॉपुलर रहा. आज हम आपको बताएंगे शो के परदे के पीछे की कहानी जो कि कपिल ने खुद एक वीडियो में शेयर की थी. उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक शो के बनने की पूरी प्रोसेस इस वीडियो में शेयर की थी.
वीडियो में दिखाया जाता है कि कपिल अपनी कार में घर से निकलते हैं, ट्रैफिक सिग्नल पर एक गरीब की मदद करने के लिए वह कुछ सामान खरीदते हैं. इसके बाद कपिल सेट पर जाते हैं तो वो स्पेस दिखाते हैं जहां गैग शूट होता है. कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती अपनी-अपनी स्क्रिप्ट याद करते दिखाई देते हैं.
कपिल को गैग में सिद्धू का गेटअप करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. उनके जैसा गेटअप रखना कोई आसान काम नहीं होता. कपिल बताते हैं कि नकली दाढ़ी चिपकाने में उनके चेहरे पर काफी जलन होती है. कपिल और पूरी टीम 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक शूट करने के बाद पैक अप करते हैं और कपिल बेहद थक जाते हैं.