Bell Bottom Box Office Collection: बेलबॉटम ने तीसरे दिन की 3.25 करोड़ की कमाई, ये है फिल्म का अबतक का बिजनेस
Bell Bottom Box Office Collection: 'बेलबॉटम' महामारी की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है. फिल्म ने तीसरे दिन 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
![Bell Bottom Box Office Collection: बेलबॉटम ने तीसरे दिन की 3.25 करोड़ की कमाई, ये है फिल्म का अबतक का बिजनेस Bell Bottom Box Office Collection Akshay Kumar Vaani Kapoor Huma qureshi film Bell Bottom Box Office Collection: बेलबॉटम ने तीसरे दिन की 3.25 करोड़ की कमाई, ये है फिल्म का अबतक का बिजनेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/592ab540fd8277c5fe19a318512e2eba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bell Bottom Box Office Collection: अक्षय कुमार स्टारर 'बेलबॉटम' को फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.75 करोड़ रुपए हुई थी. फिल्म की दूसरे दिन भी 2.75 करोड़ रुपए बिजनेस है. हालांकि कहा जा रहा था कि फिल्म इन दो दिनों में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई का अनुमान था.
फिल्म ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 3.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिन में 8.75 करोड़ रुपए तक का बिजनेस किया है. जबकि माना जा रहा था कि फिल्म तीन में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजने करेगी. अब देखा जाए तो फिल्म पहले वीकेंड तक 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं.
1600 स्क्रीन पर रिलीज
बेलबॉटम देश भर में 1000 से कम सिनेमाघरों में चल रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया ने बताया कि देश के कई सिनेमाघर 15-20 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के बीच खुला. 'बेलबॉटम' महामारी की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है. वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन स्टारर इस फिल्म ने भारत में 1600 से ज्यादा स्क्रीनों पर अपनी जगह बनाई.
'रूही' और 'मुंबई सागा' से कम कलेक्शन
माना जा रहा है कि 'बेलबॉटम' के पहले दिन की कमाई 'रूही' और 'मुंबई सागा' की तुलना में कम है. ये दोनों फिल्मों पहली लहर के बाद सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति देने के बाद रिलीज हुई थी. 'रूही' ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था जबकि 'मुंबई सागा' ने 2.82 करोड़ रुपए कमाए थे.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: फोरेस्ट ऑफिसर बने सलमान खान, रेखा ने ज्वाइन किया शो, देखिए ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)