(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बेंगलुरु पुलिस ने आदित्य अल्वा की तलाश में की विवेक ओबेरॉय के घर छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि कोट्टोनपेट पुलिस थाने में दर्ज मादक पदार्थ मामले में अल्वा फरार है, जिसके मद्देनजर आल्वा की तलाश की जा रही है.
बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार आदित्य अल्वा की तलाश में मुंबई स्थित उनके आवास पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की. पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी. अल्वा की मादक पदार्थ मामले में तलाश है.
बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि कोट्टोनपेट पुलिस थाने में दर्ज मादक पदार्थ मामले में अल्वा फरार है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘विवेक ओबेरॉय उनके (अल्वा) रिश्तेदार है और हमें सूचना मिली थी कि अल्वा वहां है... इसलिए अदालत का एक वारंट लिया गया और केन्द्रीय अपराध शाखा की टीम मुंबई में उनके आवास पर गई.’’
पुलिस को लगा कि अभिनेता को उनके ठिकाने के बारे में जानकारी हो सकती है इसलिए छापेमारी की गई. हालांकि उन्होंने छापेमारी के दौरान मिली जानकारी के बारे में नहीं बताया. आदित्य अल्वा पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा के पुत्र हैं.
सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान शुरू किये जाने के बाद से वह पिछले एक महीने से फरार है. इस मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी समेत अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यहां पढ़ें
मैरिज हॉल के लिए रजनीकांत ने पे किया प्रॉपर्टी टैक्स, कहा-अदालत जाना भूल थी