Best and Worst Movies of 2021 so far: रूही से लेकर शेरनी तक, 2021 की सबसे खराब और बेस्ट फिल्में कौन सी है, यहां जानिए
2021 का आधा साल गुजर चुका है. ऐसे में शेरनी से लेकर संदीप और पिंकी फरार फिल्मों ने काफी तारीफें बटोरी हैं जबकि राधे, द गर्ल ऑन द ट्रेन सुपर फ्लॉप फिल्मों में शामिल हैं.
कोरोना के कहर ने हर चीज को प्रभावित किया है. बड़े स्टार की कई फिल्मों की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है जबकि कुछ ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी. 2021 का आधा साल गुजर चुका है लेकिन अब तक बॉलीवुड की कई फिल्में ओटीटी पर आ चुकी हैं. इनमें कई फिल्मों ने खूब तारीफें बटोरी हैं जबकि कुछ बड़े बजट की फिल्मों को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया है. सलमान खान की फिल्म राधे सबसे खराब फिल्म की सूची में सबसे आगे है. यहां बेस्ट और खराब की सूची से समझिए कौन सी फिल्में हिट रही कौन सी फिल्में फ्लॉप.
बेस्ट फिल्में
शेरनी
शेरनी इस साल की अब तक सबसे अच्छी और हिट फिल्म साबित हुई है. इसमें विद्या बालन फॉरेस्ट गार्ड के रूप में आई है और अपनी दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीती हैं. फिल्म में वन्य जीव प्राणियों और इंसानों के बीच संघर्ष को दिखाया गया है.
संदीप और पिंकी फरार
दिवाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. इसमें एक पुलिस अफसर पिंकी (अर्जुन कपूर) बैंक अधिकारी संदीप (परिणीति चोपड़ा) को बचाता है. यह फिल्म वर्ग विभाजन, कॉरपोरेट की गंदी लालच, स्त्रियों के प्रति घृणा और विपरीत दुनिया के नायक जो अपने अस्तित्व के लड़ता है की परतें खोलती है.
त्रिभंगा
यह फिल्म रेणुका शहाने की पहली डायरेक्टोरियल डेब्यूट है. इसमें तन्वी आजमी, काजोल और मिथिला पारकर मुख्य भूमिका में है जो तीन पीढ़ियों के बीच खालीपन को रेखांकित करती है.
रामप्रसाद की तेरहवीं
इस फिल्म को सीमा पाहवा ने डाइरेक्ट की है. यह फिल्म एक बड़े परिवार के ईर्द-गिर्द की कहानी है. फिल्म में परिवार अपने मुखिया के निधन पर एक साथ आते हैं लेकिन क्षुद्र राजनीति और असुरक्षा की भावना से सब एक-दूसरे के विरोधी हो जाते हैं.
नेल पॉलिस
यह क्राइम थ्रिलर है. इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में इंसानों के मन की पड़ताल की गई है. इसमें एक वकील और उसके मुवक्किल की कहानी है जो अपने पहले के आघात, विखंडित स्वभाव वाली बीमारी और कई बेचैन करने वाले सवालों में उलझा रहता है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में है.
स्पेशल मेंसन- साइलेंस
यह फिल्म भी एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने वाली कहानी पर आधारित है. मनोज बाजपेयी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है जो एक अनसुलझे मर्डर में कातिल की पहचान करता है.
2021 की खराब फिल्मों की सूची
राधे
राधे इस साल में अब तक की सबसे खराब फिल्मों में शामिल है. सलमान खान अभिनीत इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था लेकिन दर्शकों ने इसे बुरी तरह नकार दिया. सलमान खान को ईद का तोफाह किसी ने कबूल नहीं किया.
द गर्ल ऑन द ट्रेन
इस फिल्म में परिणीति चौपड़ा ने हॉलीवुड की हिट फिल्म में काम करने वाली Emily Blunt बनने की बहुत कोशिश की लेकिन जनता ने इसे पसंद नहीं किया. फिल्म इस तरह बनी थी कि किसी को असली हत्यारे के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं थी.
सरदार का ग्रेंडसन
इस फिल्म का ट्रेलर शानदार था लेकिन फिल्म अच्छी साबित नहीं हुई. स्क्रीनप्ले एकदम बेकार था. अर्जुन कपूर बेस्ट ग्रेंडसन बनने की कोशिश में लगे रहे वह प्रभाव नहीं डाल सके.
बिग बुल
यह फिल्म 1992 में हवाला घोटाला पर आधारित थी लेकिन कमजोर निर्देशन की वजह से प्रभाव छोड़ने में असफल रही.
रूही
रूही में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में थे. यह एक भूतहा फिल्म थी लेकिन जो लोग स्त्री फिल्म की तरह इसकी कल्पना किए थे, उन्हें निराशा हाथ लगी.
यह भी पढ़ें-