Best korean Web Seies 2021: आजकल इंटरनेट पर कोरियन वेब सीरीज देखने का चलन काफी बढ़ गया है. छोटे-छोटे बच्चों तक को कोरियन सीरीज का चस्का लग रहा है. स्टोरी लाइन से लेकर डायलॉग्स के मामले में कोरियन सीरीज किसी से पीछे नहीं. भारतीय लोगों का भी कोरियन सीरीज की ओर दिलचस्प बढ़ गया है और अगर आप भी कोरियन वेबसरीज के दीवाने हैं तो इस लिस्ट में देखिए साल 2021 की वो 5 बेस्ट कोरियन वेब सीरीज जिनका बोलबाला सोशल मीडिया पर खूब रहा .


स्क्विड गेम (Squid Game)


इस लिस्ट में टॉप पर जिस सीरीज अपना नाम दर्ज किया है, वो है स्क्विड गेम. मौत का वो शतरंज जिसमें आपको आपकी मर्ज़ी के बिना खींच लिया जाता है, लेकिन पीछे हटने का भी पूरा मौका दिया जाता है, पर सोचिए फिर क्या हो जब मौत के शतरंज में प्यादे बनकर वही लोग उस मौत के कुएं में डुबकी लगा लें. कन्फ्यूज हो गए ना...पर आपके ये काफी इमजेदार भी लगा होगा. बता दें नेटफ्लिक्स की टॉप सीरीज में इस सीरीज ने अपना नाम दर्ज किया है.


 



विन्सेन्ज़ो ( Vincenzo)
नेटफ्लिक्स की शानदार सीरीज की लिस्ट की कड़ी में एक नाम विन्सेन्ज़ो का भी है. इस सीरीज में एक ऐसे वकील की कहानी दिखाई गई है जो अपने जन्मस्थान कोरिया में आकर वहां के कुछ  भ्रष्ट लोंगो को उनकी बनाई हुईं दवाइयों जैसा ही कड़वा स्वाद चखाता है.



 


होमटाउन चा-चा-चा ( Hometown Cha Cha Cha )
 इस सारीज में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो अपने टूटे हुए अतीत से बाहर निकलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. कहानी तो मजेदार है ही उसके साथ-साथ लीड एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री  भी कमाल की दिखाई गई है.



 नेवर्दलेस (Nevertheless)
के-ड्रामा से हटकर इस सीरीज को बनाया गया है. इस सीरीज को देखकर 2 रिएक्शन्स सबसे ज्यादा सामने आए हैं,  या तो कोई इसे बेहद पसंद कर रहा है या इससे बिल्कुल उलट किसी को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. 



माई नेम (My Name)
इस सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द -गिर्द घूमती है जो अपने पिता की हत्या का बदला लेने निकलती है, और फिर बाद में एक अंडरकवर पुलिस बन बैठती है. कहानी काफी इंटरस्टिंग है, अगर एक शब्द में इस कहानी को बयां किया जाए तो वो शब्द होगा खतरनाक...