‘गोरी तेरी आंखें कहें’ से लेकर ‘कभी आना तू मेरी गली' तक, ये हैं 90 के दशक के कुछ बेहतरीन म्यूजिक एलबम
आज हम नजर डालेंगे 90 के दशक के कुछ बेहतरीन म्यूजिक एलबम्स पर, जिन्हें सुनकर आप आज भी यादों में खोने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
बात आज 90 के उस दौर की, जब म्यूजिक एल्बम के जरिए भी लोगों को खूबसूरत कहानियां दिखाई जाती थीं. अपने समय के पॉपुलर सॉन्ग्स में शामिल ‘गोरी तेरी आंखें कहें’ से लेकर ‘कभी आना तू मेरी गली तक’, अपने अंदर बेहद खूबसूरत कहानियां समेटे हुए हैं.
गोरी तेरी आंखें कहें: सिंगर लकी अली और कविता कृष्णमूर्ती की आवाज से सजा ये गाना एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाता है जिसके पति की मौत हो चुकी है. गाने के सुरीले बोल के साथ दिखाई गई इस इमोशनल कहानी ने कमाल कर दिया था और यह अपने समय के सबसे पॉपुलर गानों में से बन गया था.
कभी आना तू मेरी गली: सिंगर पलाश सेन के अद्भुत म्यूजिक से सजे इस गाने में विद्या बालन भी नजर आती हैं. यह गाना एक शादी के ऊपर आधारित है जो दहेज की वजह से टूट जाती है.
आंखों में तेरा ही चेहरा: इस गाने में आपको शाहिद कपूर नजर आते हैं, जो अपने पहले प्यार को इंप्रेस करने के लिए गिफ्ट खरीदते हैं. गाना रिलीज होते ही हिट हो गया था. समझा जा सकता है कि उस दौर में कई लोग खुद को शाहिद की जगह रखकर देख रहे होंगे.
और आहिस्ता कीजिए बातें: पंकज उधास के फेमस सॉन्ग्स में से एक ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’ में आपको एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी दिखाई देगी जो एक दूसरे के प्रति समर्पित हैं. लड़का जहां लड़की को गिफ्ट देने के लिए अपनी बाइक बेच देता है, वहीं लड़की अपने बाल कटवाकर लड़के के लिए ब्रांडेड हेलमेट खरीदती है. बता दें कि इस सॉन्ग में समीरा रेड्डी नजर आई थीं.