(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Romantic Movies: लवस्टोरी और रोमांटिक फिल्मों के हैं शौकीन तो ये मूवीज करेंगी भरपूर मनोरंजन, बिल्कुल न करें मिस
Top 6 Romantic Movies: प्यार और रोमांस में करते हैं विश्वास तो यहां ऐसी पांच फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी.
Best Romantic Movies: हॉलीवुड (Hollywood) हो या बॉलीवुड (Bollywood) रोमांस और लवस्टोरी पर आधारित कई फिल्में हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आई हैं. रोमांटिक मूवीज (Romantic Movies) में भी कई दर्शकों को रिएलिस्टिक फिल्में पसंद आती हैं. वहीं कुछ ऐसे दर्शक भी होते हैं जिन्हें हैपिली एवर ऑफ्टर जैसी फिल्मों में रूचि होती है. ऐसे में जिन दर्शकों को प्यार-रोमांस के साथ जीवन की सच्चाई का मसाला पसंद आता है उनके लिए यहां छह ऐसी बेहतरीन फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें वह अपने जीवन से रिलेट कर पाएंगे.
1. माई बेस्ट फ्रेंड वेडिंग- यह 90 के दशक की क्लासिक रोमांटिक मूवी है. हॉलीवुड की इस मूवी का रीमेक मेरे यार की शादी के नाम से बना है. मूवी का स्टोरी लाइन यह है कि लड़की अपने पुरुष दोस्त से प्यार करती है लेकिन दोस्त किसी दूसरी लड़की से मोहब्बत करता है.
2. द ब्रेक अप- यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. द ब्रेक अप 2006 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में विंस जॉन और जेनिफर एनिस्टन लीड रोल में हैं.
3. बिफोर वी गो- इस मूवी में क्रिस इवांस और एलिस ईव ने एक्टिंग की है. इस मूवी में दो लोग अजनबियों की तरह टकराते हैं और सफर के दौरान उनका बॉन्ड बन जाता है.
4. इट्स कॉम्लिकेटेड- यह फिल्म तलाक के बाद नई जिंदगी शुरू करने वाले लोगों पर आधारित है. जिसमें वह एक उम्र के बाद अपने जीवन को रोमांस से भरते हैं.
5. माई बिग फैट ग्रीक वेडिंग- यह लवस्टोरी प्लस कॉमेडी फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दो प्यार करने वाले अपनी क्रेजी फैमली के साथ रहते हैं. जो प्यार तो एक दूसरे करते हैं और शिकायतें भी भरपूर करते हैं.
ये भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime Video और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल 2021 की 5 सबसे कम IMDB रेटेड बॉलीवुड फिल्में, देखें लिस्ट
6. ला ला लैंड- यह फिल्म एक ऐसे जोड़े और उनके सपनों के बारे में है जो एक साथ रहना तो चाहते हैं लेकिन काम से बिल्कुल कॉम्प्रोमाइज किए बिना.