Bhabhi Ji Ghar Par Hai Cast: भाबी जी घर पर हैं शो काफी पॉपुलर शो है और इसी शो का अहम किरदार हैं अनोखेलाल सक्सेना जी जिनका असली नाम है सानंद वर्मा. इस कैरेक्टर को शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अनोखेलाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा ने हाल ही में 'भाबी जी घर पर है' में 'अंगूरी भाभी’ जैसा रोल निभा कर सभी को हैरान कर दिया है. सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘शो में 'अंगूरी' और उनके पति 'मनमोहन तिवारी' के बीच कुछ गलतफहमी हुई और उन्होंने उसे छोड़ दिया. क्योंकि 'तिवारी' ने मुझ पर बहुत बड़ा उपकार किया था, मैं वापस लौटना चाहता था. जरूरत के इस समय में उनके साथ रहने का एहसान किया. साथ ही उनके साथ रहकर मुझे कुछ ऐसा करना पड़ा कि 'अंगूरी' और 'तिवारी' एक बार फिर साथ आ जाएं.’


उन्होंने आगे कहा, ‘सच में मुझे पूरी तरह से 'अंगूरी भाभी' की नकल नहीं करनी थी, लेकिन मुझे उनके जैसा संतुलन बनाए रखना था ताकि ये मजाकिया लगे. ये एक दिलचस्प ट्रैक है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में शुभांगी अत्रे को 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. साथ ही इस किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. सानंद ने आगे बताया कि, शुभांगी उनके गेटअप को देखकर काफी खुश थी. एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि मैं पूरे गेटअप में बहुत सुंदर दिख रहा हूं.


सानंद वर्मा से अनोखेलाल सक्सेना बनने तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा. उन्होंने खूब त्याग दिए, दुख तकलीफें सहीं तब जाकर सानंद वर्मा आज घर घर में जाने जाते हैं. उनके सफर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें हम आपको बताने जा रहे हैं. एक इंटरव्यू में खुद सानंद वर्मा ने बताया था कि वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी. और मुंबई आ गए. यहीं से इनके संघर्षो का दौर शुरू हो गया. क्या आप जानते हैं कि मुंबई आकर पहली रात सानंद वर्मा ने एक फैक्ट्री में बिताई थी.


Bigg Boss 15 में जाने से Shubhangi Atre ने किया इंकार, वजह जानकर Bhabi Ji Ghar Par Hain की ‘अंगूरी भाबी’ की करेंगे तारीफ


'भाभी जी घर पर हैं 'फेम Aasif Sheikh की बेटी Maryam Sheikh की तस्वीरें, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती है मात