एंड टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' का आने वाला ट्रैक काफी रोमांचक होने वाला है. अंगूरी भाभी यानी शुभंगी अत्रे चाहती हैं कि मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में फिर से रोमांस की वही चिंगारी जल जाए लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. अंगूरी भाभी अपनी अम्मा को ये बताती हैं, जिसके बाद उनकी अम्मा तिवारी जी के प्यार और वफादारी की परीक्षा लेने का विचार देती हैं. इसमें विभूति नारायण भाभी जी की मदद करते हैं.
विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख इस अद्भुत अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार हो जाते हैं और अंगूरी भाभी के करीब जाने के लिए एक खूबसूरत महिला मीना का रूप धारण कर लेतो हैं. विभूति नारायण मिश्रा तिवारी को रिझाने के लिए ऐसा करते हैं. मीना बनकर जैसे ही विभूति भैया मोर्डन कॉलोनी में एंट्री करते हैं. टीएमटी और कमिश्नर उसके प्यार को पाने के लिए उनके नक्शेकदम पर चलने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन क्या मीना का जादू तिवारी जी पर काम करेगा?
इस मजेदार ट्रैक के बारे में शुभांगी अत्रे उर्फ अंगूरी भाभी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, 'आने वाली कहानी में दर्शकों को भरपूर मस्ती, रोमांस और मनोरंजन देखने को मिलेगा.'