Bhabi Ji Ghar Par Hain: टीवी के टॉप कॉमेडी शोज में 'भाभी जी घर पर है' टॉप पर आता है. सालों से इस शो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है, या ये कहें कि भाभी जी इनके घर की सदस्य बन चुकीं हैं तो ये कहना भी गलत नहीं होगा. भाभी जी का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि जो कोई भी इन्हें देख लें, इनकी खूबसूरती का दीवाना बन जाता है, अब आप मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण को ही देख लीजिए. दोनों अपनी-अपनी भाभी जी पर दिल हारे बैठे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली अंगूरी भाभी और अनीता भाभी को उनके पतिदेवों से कम फीस मिलती है. आइए इस लिस्ट में देखिए भाभीजी घर पर है की स्टारकास्ट की डेली सैलरी.


शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)




सबसे पहले बात करते हैं शो की जान अंगूरी भाभी की, भाभी जी की अदाओं का जादू सब पर चला है, जबसे शुभांगी अत्रे भाभी जी के किरदार में आईं हैं उनकी पॉपुलैरिटी में हर  दिन इजाफा ही हुआ है, तो वहीं बात करें, प्रति एपिसोड इनकम की तो बता दें उन्हें हर एपिसोड के लिए 40000 रुपये मिलते हैं.


आसिफ शेख (Asif sheikh)




अंगूरी भाभी के देवर और अनीता भाभी के पति विभूति नारायण को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. उन्हें प्रति एपिसोड 70000 रुपये मिलते हैं.


रोहिताश्व गौर ( Rohitash Gaur)




मनमोहन तिवारी के किरदार में छाने वाले रोहिताश्व को प्रति एपिसोड 500000 रुपये दिए जाते हैं. जी हां वो आपकी अंगूरी भाभी से कमाई के मामले में थोड़ा आगे हैं.


सोम्या टंडन (Somya Tandon)




अनीता भाभी के किरदार में सोम्या को खूब प्यार मिला है लेकिन कमाई के मामले में सोम्या टंडन या ये कहें अनीता भाभी अपने पति से थोड़ा पीछे हैं.  प्रति एपिसोड सोम्या को 55000 रुपये मिलते हैं.
 
योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi)




दारोगा हप्पू सिंह के किरदार में योगेश त्रिपाठी प्रति एपिसोड 35000 रुपये कमाते हैं. 


वैभव ठाकुर (Vaibhav thakur)




टीका राम भी कुछ करे बगैर अपनी मौजुदगी के जरिए ही 25000 रुपये कमा लेते हैं. साइलेंट कॉमेडी के टीका परफेक्ट उदाहरण हैं.