Bhabhi Ji Ghar Par Hain ‘अंगूरी भाभी’ इस शख्स की हैं फैन, कहा- ‘शो उन्हीं के लिए देखती हूं’
'भाभी जी घर पर हैं' शो की 'अंगूरी भाभी' यानि शुभांगी अत्रे को सानंद वर्मा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद है.
![Bhabhi Ji Ghar Par Hain ‘अंगूरी भाभी’ इस शख्स की हैं फैन, कहा- ‘शो उन्हीं के लिए देखती हूं’ Bhabhi Ji Ghar Par Hain Anguri Bhabhi is a fan of this person, said- I see the show for him only Bhabhi Ji Ghar Par Hain ‘अंगूरी भाभी’ इस शख्स की हैं फैन, कहा- ‘शो उन्हीं के लिए देखती हूं’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03003904/babhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार को हर कोई पसंद करता है. आपको बता दें, अंगूरी भाभी का किरदार शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. भाभी जी का फेवरेट डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ और उनकी गलत अंग्रेजी को हर कोई पसंद करता है. वहीं अंगूरी भाभी के ‘सक्सेना जी’ का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा उनके फेवरेट हैं.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे बताया था कि सक्सेना जी का किरदार उनका फेवरेट है. उन्होंने कहा- सानंद का कैरेक्टर ‘सक्सेना जी’ मेरा फेवरेट है. मैं भाभी जी अगर देखती हूं तो सिर्फ सानंद के लिए, सक्सेना के लिए देखती हूं. मुझे वो बहुत अच्छे लगते हैं. एक एपिसोड में ऐसा हुआ था कि अंगूरी सक्सेना बन जाती है और हम दोनों ने मिलकर उस एपिसोड में छिपकली का सूप पीया था. हम दोनों ने मिलकर साथ में शॉक भी लिया था. उस कैरेक्टर में एक पागलपन है जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है.’
View this post on Instagram"Emotions are messy and hard to figure out." #emotionsmatter #messymonday
शुभांगी ने आगे कहा कि, सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को वो बहुत हल्के में लेती हैं. उन्होंने कहा- हमेशा ज़रूरी नहीं कि सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो, कई बार ट्रोलिंग भी होती है. मेरे बहुत सारे पोस्ट की ट्रोलिंग हुई है. लोग बोलते हैं हम आपको अनफॉलो कर देंगे. कुछ समय पहले सीएए को लेकर बातें चल रही थी तब बहुत लोगों ने मुझे अनफॉलो किया, मेरी बहुत ट्रोलिंग हुई. लेकिन ये ठीक है.’
View this post on Instagram
आगे कहती है कि, कई बार मैं बोलना चाहती हूं तो लोग कहते हैं कि आप एंटरटेनर हो, चुपचाप एंटरटेन करो न. लेकिन मैं इस देश की एक ज़िम्मेदार नागरिक भी हूं. और इस नाते मुझे पूरा अधिकार है कि अगर कोई चीज मेरी समझ में आ रही है और उस चीज को दूसरों को समझने में मदद करूं तो ये मेरे लिए ये बड़ी चीज होगी. इसलिए हमेशा मैं अपने ओपिनियन रखती हूं.’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)