Bhabhi Ji Ghar Par Hain: Anita Bhabhi Ji का हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी चेहरे की सर्जरी
जल्द ही टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ का टेलीकास्ट शुरू होने वाला है जिसमें नेहा पेंडसे नई अनीता भाभी के रूप में दिखाई देंगी.

Bhabhi Ji Ghar Par Hain टीवी शो को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी बचे है. फैंस इस शो को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वहीं सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कहा दिया है और उनकी जगह अनीता भाभी का किरदार नेहा पेंडसे निभाते हुए दिखाई देंगी. नेहा पेंडसे के नए प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है. वहीं नेहा पेंडसे शो में नए अवतार के साथ दिखाई देंगी. अगर बात करें आने वाले एपिसोड की तो उसमें दर्शकों को एक ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो में अनिता भाभी पति विभूति मिश्रा और उनके पड़ोसी, मनमोहन तिवारी के दिलों में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान नेहा पेंडसे ने अपने किरदार को लेकर कहा, ‘मैंने शो को लेकर शूटिंग शुरू कर दी है और मेरा पहला शो 15 फरवरी को टेलिकास्ट होगा. पहले शो में दर्शकों को ये देखने को मिलेगा कि कैसे अपनी खूबसूरती, स्टाइल और जादू से लोगों को दीवाना बनाती हैं. जिससे पूरी कॉलोनी का माहौल बदल जाता है. कहानी यहां से शुरू होगी की अनिता भाभी का एक्सीडेंट हो जाता है और उन्हें अपने चेहरे की सर्जरी करवानी पड़ती है. लेकिन सर्जरी के दौरान गलती से असली तस्वीर किसी और से बदल जाती है, जिसकी वजह से उन्हें बिल्कुल नया चेहरा मिलता है.’
View this post on Instagram
नेहा आगे कहती हैं, ‘शो में नई अनीता भाभी का स्वागत करने के लिए पार्टी का अयोजन किया जाता है. विभूति नारायण पहले थोड़े झिझकते हैं, लेकिन नई शुरुआत के लिए तैयार हो जाते हैं. इस कपल में पहला जैसा रोमांस देखने को मिलेगा. वहीं ‘वैलेंटाइन डे’ के मौके पर ये एपिसोड खास होने वाला है.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

