Shubhangi Atre Latest Video: शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर यहां के ट्रेंड्स फॉलो करने में पीछे नहीं रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह चंद सेकंड्स में अपने चेहरे पर कई तरह के एक्सप्रेशन दिखाकर फैन्स को हैरत में डाल देती हैं. गुस्सा, प्यार, खुशी, ग्लानि,भावनाविहीन जैसे कई भाव वह चेहरे पर इतनी खूबसूरती से दिखाती हैं कि उनके चेहरे से किसी की नज़र नहीं हटती.
आपको बता दें कि इससे पहले भी शुभांगी ने इन्स्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें कभी वह डांस करती तो कभी अपने ऑन स्क्रीन अवतार से उलट ग्लैमरस अवतार दिखाती नज़र आती हैं. आपको बता दें कि शुभांगी को उनके रियल नाम से ज्यादा उनके किरदार के नाम के चलते पहचाना जाता है. शुभांगी टीवी के पॉपुलर सीरियल भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाती नज़र आती हैं. वह कई सालों से इस किरदार को निभाती आ रही हैं और इस किरदार ने उन्हें ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई है.
आपको बता दें कि शुभांगी ने इस शो में शिल्पा शिंदे के रिप्लेसमेंट के तौर पर एंट्री की थी. पहले शिल्पा इस शो में अंगूरी भाभी का रोल निभाती थीं लेकिन उनके शो छोड़ने के बाद शुभांगी ने शो में एंट्री की और फिर इस केरेक्टर में रच-बस गईं. आपको बता दें कि शुभांगी ने टीवी सीरियल कस्तूरी से शुरुआत की थी और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.पर्सनल लाइफ की बात करें तो शुभांगी शादीशुदा हैं और उनकी बेटी भी है.