Bhabhi Ji Ghar Par Hain Fame Saanand Verma: छोटे पर्दे के पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में सक्सेना जी (Saxena Ji) की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सानंद वर्मा (Saanand Verma) को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में सानंद वर्मा एक अनूठे किरदार में नजर आते हैं. शो में जिस तरह से थप्पड़ खाने और करंट लगने पर वह I Like it बोलते हैं दर्शक उसे सुन हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. इससे पहले भी सानंद कई सीरियल्स, वेबसीरीज और फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सानंद बिहार के रहने वाले हैं और बचपन से ही उनका सपना एक्टर बनने का था. सानंद एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक इंटरव्यू में सानंद ने कहा था कि शुरुआती दौर में उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी. यही कारण था कि उन्होंने महज 8 साल की उम्र से कमाना शुरू कर दिया.
एक्टिंग से पहले कर चुके हैं कई जगह काम
एक इंटरव्यू में सानंद ने बताया था कि महज आठ साल की उम्र में उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ किताब बेचना पड़ता था जिससे वो अपना खर्चा निकाल पाएं. इतना ही नहीं बल्कि अपने घरवालों का हाथ भी खेत में बटाया करते थे. फिर जब सानंद 12 साल के हो गए तो दूसरे बच्चों को ट्यूशन पढाने लगे. हालांकि वो बच्चों से सिर्फ 15 रुपये लेटते थे फीस के तौर पर. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि सानंद चपरासी से लेकर प्रूफ रीडर तक का काम कर चुके हैं.
मुंबई में 1993 से हैं.
भाभी जी घर पर हैं में अनोखे लाल सक्सेना जी की भूमिका निभाने वाले सानंद मुंबई में साल 1993 से रह रहे हैं. मीडिया से जुड़ने के लिए उन्होंने सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक और ब्रॉडकास्ट ज्वॉइन किया था. उनकी मेहनत रंग लाई और एक वक्त ऐसा भी आ गया जब उनकी सैलरी 50 लाख सलाना हो गई थी. मुंबई में इन पैसों से सानंद ने घर खरीदा था.
लैविश जिंदगी के बाद किया स्ट्रगल
भाबी जी घर पर हैं शो में सानंद साल 2015 से नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ही की थी. सानंद ने एक इटरव्यू में बताया था कि लोकल ट्रेन से पहले वो ऑडिशन के लिए 25 किलोमीटर तक ट्रेवल करते थे. लेकिन लैविश जिंदगी के आदी हो चुके सानंद को ये सब करना पसं नहीं आया . उसके बाद वो मुंबई के अंधेरी से हर रोज 50 किलोमीटर पैदल चलकर ऑडिशन देने जाते थे.
इतनी मिलती है सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाबी जी घर पर हैं सीरियल में काम करने के लिए प्रतिदिन सानंद को 30 हजार रुपये मिलते हैं. इससे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि महीने में लाखों रुपये कमा लते हैं सानंद वर्मा.
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने किया पति रितेश का जोरदार स्वागत, बेहद मजेदार है ये वीडियो