टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Babhiji Ghar Par Hain) लगातार पिछले 5 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करने का काम कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने अपने अनोखे अंदाज़ से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. इस शो से जुड़ा ऐसा ही एक खास किरदार है 'मास्टर जी' का जिनका डायलॉग 'संस्कार नाम की चीज है?' काफी पॉपुलर हो चुका है.



'भाभीजी घर पर हैं' में विजय कुमार सिंह 'मास्टर जी' का किरदार अदा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने के इंटरव्यू के दौरान इस किरदार से जुड़े कई खुलासे किए.


विजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने कॉलेज और स्कूल के कई टीचर्स के किरदारों को 'मास्टर जी' के किरदार के साथ मिक्स किया है. विजय ने बताया कि 'उनके गांव में एक ऐसे टीचर थे जो अक्सर सफारी सूट पहना करते थे.अगर आपने कभी उनसे पूछ लिया कि सर टाइम क्या हुआ है तो वो सीधा जवाब नहीं देंगे, वो पहले आपको घूरेंगे और फिर कहेंगे कि ये घड़ी हमने तुम्हारे लिए नहीं पहनी है. वो कहते नहीं थे लेकिन उनके तेवर वैसे ही थे, कि संस्कार नाम की चीज है?.'



आपको बता दें कि विजय कुमार सिंह साल 2004 में NSD के स्टूडेंट रह चुके हैं. मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी उनके बैचमेट थे. विजय झारखंड में एक्टिंग भी पढ़ा चुके हैं. इससे पहले विजय टीवी सीरियल 'लापतागंज' में भी नजर आ चुके हैं.