Bhabhi Ji Ghar Par Hain Pelu Rikshawala Fees for one Episode: मशहूर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) पिछले काफी सालों से दर्शकों के फेवरेट शो में से एक रहा है. शो के सभी किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी अलग-अलग जगह बनाए हुए हैं, चाहे वो विभूति जी हों या तिवारी जी या फिर अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) हो या अमिता भाभी. लेकिन आज हम शो के उस किरदार के बारे में बात कर रहे हैं जो कि बिना डायलॉग बोले ही दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है और वो है  पेलू रिक्शावाला (Pelu Rikshawala)..


दरअसल, भाभी जी घर पर हैं में पेलू रिक्शावाला का एक अलग ही मजेदार किरदार है. अब तक के इतने सालों के एपिसोड में शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा जब वो कुछ भी डायलॉग बोला हो. शो में  पेलू रिक्शावाला का किरदार अक्षय पाटिल ने निभाया है. पेलू  का किरदार ऐसा किरदार है जो कि मुंह से बोलता कुछ भी नहीं है फिर भी बहुत कुछ बोल जाता है. पेलू रिक्शावाला डायलॉग तो नहीं बोलता है लेकिन अपने साथ कई पर्ची रखता है.


शो में जब उससे कोई कुछ पूछता है तो वो कभी कान के पीछे से तो कभी मफलर के अंदर से तो कभी बाजू के अंदर से पर्चियां निकालकर देता है. इन पर्चियो के साथ पेलू का ट्रेडमार्क स्माइल जिसे देखते ही दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में बिना डायलॉग बोले भी पेलू उर्फ अक्षय पाटिल एक एपिसोड के लिए मोटा पैसा कमाते हैं.


बात करें भाभी जी घर पर हैं के पेलू उर्फ अक्षय पाटिल की फीस (Pelu Rikshawala Fees) की तो खबरें हैं कि पेलू के एक एपिसोड के लिए 15-20 हजार रुपये लेते हैं. हालांकि शो में अक्षय पाटिल की फीस को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं है.


'भाभी जी घर पर हैं' के हर एपिसोड के लिए शिल्पा शिंदे को मिलते थे इतने रुपये, क्या जानते हैं आप?


Bhabiji Ghar Par Hain Actors Fees: ‘भाबी जी घर पर हैं’ के इन एक्टर्स की कमाई कर देगी हैरान, जानिए कितनी लेते हैं फीस