Bhabiji Ghar par hain: सालों से एक ही किरदार निभाकर क्या बोर नहीं हुए Teekaram, जानिए क्या दिया जवाब?
वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) भी उनमें से एक हैं जिन्हें इस शो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar par hain) से बहुत पॉपुलैरिटी मिली है. वह शो में टीकाराम का रोल अदा करते हैं.
![Bhabiji Ghar par hain: सालों से एक ही किरदार निभाकर क्या बोर नहीं हुए Teekaram, जानिए क्या दिया जवाब? Bhabhiji Ghar Par Hai fame Vaibhav Mathur aka Teeka Ram reveals his views on his character getting monotonous Bhabiji Ghar par hain: सालों से एक ही किरदार निभाकर क्या बोर नहीं हुए Teekaram, जानिए क्या दिया जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/a75b685d4b425260faf295aec8763e82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaibhav Mathur in Bhabiji Ghar par hain: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar par hain) टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. यह सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है और शो के हर किरदार को दर्शक सिर आंखों पर बैठाते हैं. शो में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), नेहा पेंडसे (Neha Pendse), आसिफ शेख (Asif Sheikh) और रोहिताश्व गौर (Rohitashwa Gaur) मुख्य भूमिका निभाते हैं जबकि सानंद वर्मा, योगेश त्रिपाठी, दीपेश भान, सैयद सलीम, सोमा राठौर भी अहम् किरदारों में नज़र आते हैं. वैभव माथुर भी उनमें से एक हैं जिन्हें इस शो से बहुत पॉपुलैरिटी मिली है. वह शो में टीकाराम का रोल अदा करते हैं और अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित करते हैं.
खासकर उनकी कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ होती है. वह शो में शुरुआत से टिके हुए हैं और आज तक इस रोल को निभाते हुए बोर नहीं हुए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, बिलकुल नहीं, मैं पहले भी कह चुका हूं. मैंने हमेशा इस किरदार को नएपन के साथ जिया है. जब भी मैं अपने किरदार के साथ कुछ अलग करता हूं तो मुझे नएपन एहसास होता है,मैंने कई बार किरदार में एक जैसी चीज की लेकिन मुझे हर बार कुछ नया लगा. मुझे अपने किरदार में नयापन लगता है. मैं हर बार इसे ऐसे निभाता हूं कि वो कोई नया किरदार है और इसमें मुझे मजा आता है. इससे मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आता है.
आपको बता दें कि वैभव जयपुर से हैं और एक्टिंग में दिलचस्पी के चलते वह 2004 में मुंबई आ गए थे और यहां लंबा संघर्ष किया. वह मीलों पैदल चलकर ऑडिशन देने जाते थे और उनके पास पैसे भी नही हुआ करते थे. 20-25 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वह थक हारकर किसी से पानी मांग लेते थे और पीकर आगे बढ़ जाते थे. एक बार उनका ऑडिशन में सिलेक्शन हो गया और उन्हें अपने पहले सीरियल में काम मिल गया जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें:
कभी ऐसी दिखती थीं Bhabiji Ghar Par Hain की Anita Bhabhi, अब इतना ग्लैमरस हो चुका है लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)