Bhabhiji Ghar Par Hain फेम 'अम्मा जी' उर्फ Soma Rathod बेटे से हैं 19 साल छोटी, जानें उनकी लाइफ के बारे में
सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं!' में 'अम्मा जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोमा राठौड़ (Soma Rathod) शो में अपने ऑनस्क्रीन बेटे 'मनमोहन तिवारी' से लगभग 19 साल छोटी हैं.
Soma Rathod is 19 years younger than Son: टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं!' (Bhabhiji Ghar Par Hain) में 'मनमोहन तिवारी' उर्फ रोहिताश गौर (Rohitash Gaur) की 'अम्मा जी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोमा राठौड़ (Soma Rathod) शो में अपने ऑनस्क्रीन बेटे 'मनमोहन तिवारी' से लगभग 19 साल छोटी हैं. लेकिन मोटापे की वजह से वो अपनी उम्र से ज्यादा नज़र आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्रेशन की वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया था.
View this post on Instagram
'भाभीजी घर पर हैं' शो में अपनी अदाकारी से सोमा राठौड़ दर्शकों को लोटपोट करने में कामयाब रहती हैं. आपको बता दें कि सोमा अपने ऑनस्क्रीन बेटे यानी 'मनमोहन तिवारी' से लगभग 19 साल छोटी हैं और बहू 'अंगूरी' यानी शुभांगी अत्रे से 3 साल छोटी हैं. लेकिन शादी के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं जिसकी वजह से काफी वजन बढ़ गया था.
View this post on Instagram
इससे पहले सोमा राठौड़ 'जीजाजी छत पर है' और 'लापतागंज' जैसे कॉमेडी शोज़ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. लेकिन 10 साल बाद उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद सोमा डिप्रेशन में चली गईं थी जिसकी वजह से तेज़ी से उनका वेट बढ़ा. आपको बता दें कि, भाभीजी घर पर हैं! में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभाने वाले एक्टर रोहितास गौड़ की उम्र 56 साल है और अम्मा जी की 37 साल.
यह भी पढ़ेंः
Saif Ali Khan-Amrita Singh का तलाक का फैसला क्यों था सही, बेटी Sara Ali Khan ने बताई वजह
TV Updates: Nora Fatehi ने The Kapil Sharma Show में किया Guru Randhawa को किस, देखें वीडियो