90 के दशक के हिट सीरियल श्रीमान श्रीमती का मॉर्डन अवतार है Bhabhiji Ghar Par Hain शो, मिलते जुलते हैं कहानी और किरदार
अगर आप 90 के दशक या उससे पहले की पैदाइश हैं तो यकीनन भाभीजी घर पर हैं शो को देखकर आपको 90 के दशक के एक हिट शो की याद जरूर आती होगी. जिसका नाम है श्रीमान श्रीमती (Shrimaan Shrimati). जी हां, अगर अब तक आपने इस ओर ध्यान नहीं दिया है तो अब जरा सोच कर देखिए. क्यों है ना एक जैसा कॉन्सेप्ट और कुछ मिलते जुलते किरदार.
पिछले 5 सालों से एंड टीवी का एक शो काफी हिट चल रहा है जिसका नाम है भाभीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain). एक ही मोहल्ले में रहने वाले कुछ अजीबों गरीब लोगों की दिलचस्प कहानियां लोगों को खूब भाती हैं और हंसाती है. लेकिन अगर आप 90 के दशक या उससे पहले की पैदाइश हैं तो यकीनन इस शो को देखकर आपको 90 के दशक के एक हिट शो की याद जरूर आती होगी. जिसका नाम है श्रीमान श्रीमती (Shrimaan Shrimati). जी हां, अगर अब तक आपने इस ओर ध्यान नहीं दिया है तो अब ज़रा सोच कर देखिए. क्यों है ना एक जैसा कॉन्सेप्ट और कुछ मिलते जुलते किरदार.
दोनों सीरियल्स में हैं कई समानताएं
दोनों शोज का कॉन्सेप्ट और किरदार पूरी तरह से मिलता जुलता है. श्रीमान श्रीमती के केशव कुलकर्णी और दिल तो आपको याद होंगे. इन दोनों ही किरदारों से प्रेरित हैं भाभीजी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा. जहां श्रीमान श्रीमती के दिल घर संभालते थे तो वहीं विभूति भी कोई नौकरी नहीं करते केवल घर संभालते हैं.
ठीक उसी तरह जिस तरह केशव कुलकर्णी ऑफिस जाते थे तो वहीं तिवारी जी बिजनेस करते हैं. और आज के दोनों ही किरदार श्रीमान श्रीमती के किरदारों की तरह पड़ोस में रहने वाली भाभी जी पर लट्टू रहते हैं. यानी की जैसे किरदार में नजर आ रही हैं अंगूरी भाभी तो प्रेमा शालिनी के किरदार में अनीता भाभी गजब ढहा रही हैं. केशव के बेटे चिंटू की तरह ही मौजूदा सीरियल भाभीजी घर पर हैं शो में लड्डू निभा रहा है.
90 के दशक का हिट सीरियल रहा है श्रीमान श्रीमती
श्रीमान श्रीमती 90 के दशक का हिट कॉमेडी शो रहा है. जो सबसे पहले 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ लेकिन अपनी लोकप्रियता के चलते बाद में निजी सेटेलाइट चैनल पर भी इसका सीक्वल प्रसारित किया गया. जिसका टाइटल था आज के श्रीमान श्रीमती.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से रिकवर होते ही मालदीव के लिए रवाना हुए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, फैन्स को आया गुस्सा