(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhabi Ji Ghar Par Hai 7th February 2022 Episode: विभूति ने खरीदी रात की शो की 2 टिकट... अंग्रेजी न बोलने को लेकर तिवारी ने सुनाई 'अंगूरी' को खरी-खोटी
Bhabhi Ji Ghar Par Hai Latest Episode में तिवारी अंग्रेजी बोलने को लेकर अंगूरी को सुनाते हैं खरी-खोटी और विभूति खरीदतें हैं रात की शो कि 2 टिकट...
Bhabi Ji Ghar Par Hai काफी सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. 'भाभी जी घर पर हैं' के सभी किरदार विभूति नारायण यानि आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानि रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानि नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. अगर आप भी शो के बहुत बड़े फैन हैं और लेटेस्ट एपिसोड देखना भूल गए हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 7th February 2022 Episode का अपडेट...
सोमवार को शो की शुरुआत होती है अंगूरी से जो कि पौधों में हमेशा की तरह पानी दे रही होती हैं. तभी विभूति उनके पास आता है और कहता है क्या हाल है भाभी जी. अंगूरी बोलती है हम अच्छे हैं आप कैसे हैं. फिर विभूति कहता है भाभी जी पहले आप गाती थी अब नही गाती हैं ऐसा क्यों, पर अंगूरी अपने बारे में बताते हुए कहने लगती है कि मैं एक फिल्म देखना चाहता हूं और जब मैंने लड्डू के भईया से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया. फिर क्या था विभूति बोलने लगा ये तो बहुत ज्यादा है, वो आदमी आपके लायक नहीं है, उसे कोई शर्म नहीं है. विभूति कहता है भाभी जी क्या हुआ अगर हम आज शाम 6-9 बजे का शो देखें. इस पर अंगूरी खुश हो जाती है और कहती है कि अगर आप ये धार्मिक फिल्म मुझे दिखाएंगे तो आप बहुत अच्छे इंसान होंगे. इतना कहकर वो अंदर चली जाती है.
उधर, टिल्लू और मलखान शो की टिकट ब्लैक में बेच रहे होते हैं और चिल्लाते हैं शाम 6 से 9 बजे के लिए केवल दो टिकट बचे हैं, जल्दी आओ और इसे खरीदो. टिल्लू बोलता है कि यह 300 में 2 टिकट है. तभी एक आदमी उससे शो का टिकट खरीदने लग जाता है. तभी विभूति वहां पहुंच जाता है और टिल्लू-मलखान की तारीफ करने लगता है. मलखान तारीफ करने की वजह पूछता है तो विभू बताता है कि उसे आज रात के शो की दो टिकट चाहिए. इस पर वो सॉरी बोलते हुए कहते हैं कि उनके पास टिकट खत्म हो चुके हैं.
View this post on Instagram
विभूति फिर उस आदमी से टिकट मांगने की कोशिश करता है और उसे मनाने की हर कोशिश करता है, लेकिन वो नहीं मानना है. इस पर विभू कहता है मैं तुम्हें दोगुना भुगतान करूंगा. इस पर वो आदमी कहता है कि अगर मैं तुम्हें नहीं दूंगा तो तुम क्या करोगे. विभु ने उसे घूंसा मारा, पैसे दिए और टिकट ले लेता है. उधर जब तिवारी घर पहुंचता है और अंगूरी से चाय मांगता है तो वो उसे इंग्नोर कर देती है और बोलती है आपने मुझे फिल्म दिखाने से मना कर दिया इसलिए मै नाऱाज हूं
फिर तिवारी उसे समझा कर अपने विदेशी दोस्त के घर डिनर पर ले जाने के लिए मना लेता है. उधर जब किचन में काम कर रही अंगूरी भाभी के पास आता है और शो की टिकट के बारे में बताता है तो वो कहती हैं कि इ अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि वो लड्डू के भईया के साथ उनके विदेशी दोस्त के घर शाम को जा रही है. इसके बाद तिवारी और विभू चाय की दुकान पर बैठे होते हैं. विभू तिवारी को यह एहसास कराता है कि अंगूरी अनपढ़ है और उसे अंग्रेजी नहीं आती है. अगर वो तुम्हारे दोस्त के घर जाकर अंग्रेजी बोलने लगी तो क्या होगा. तिवारी मन में सोचता है कि इससे तो मेरा अपमान होगा,
वहीं दूसरी तरफ शाम को अंगूरी कमरे में तैयार होकर तिवारी का इंतजार करती है लेकिन वो लेट पहुंचता है. इस पर अंगूरी कहती है का है जाना था न आपके दोस्त के घर लेट गए तो वो क्या सोचेंगे. इस पर तिवारी अंगूरी सोच में पड़ जाता है और उनकी अंग्रेजी को लेकर अंगूरी को सुनाने लग जाता है. अंगूरी बहुत उदास हो जाती है.
यह भी पढ़ें: - Bhabi Ji Ghar Par Hain: मलखान का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए Deepesh Bhan, शो को लेकर कही ये बात
Name The Star: पंजाब ही नहीं पूरा हिंदुस्तान हैं इस हसीना के चुलबुले अंदाज का दीवाना... पहचाना क्या?