'भाभी जी घर पर हैं' टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है.  'भाभी जी घर पर हैं' के सभी किरदार विभूति नारायण यानि आशिफ शेख, तिवारी जी यानि रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानि नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.  भाभी जी घर पर हैं के आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...


भाबी जी घर पर हैं के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है. अंगूरी भाबी अनीता को बताती हैं कि लड्डू के भईया ने उनका बहुत दिल दुखाया है. अनु पूछती हैं कि उन्होंने आपसे क्या कहा तो अंगूरी ने बताया कि लड्डू के भईया मुझे अपने दोस्त के घर ले जाने वाले थे डिनर पर लेकिन लेकर नहीं गए क्योंकि उन्होंने कहा कि तुम मॉर्डन नहीं हो तुम्हें अंग्रेजी नहीं आती इससे दोस्त के सामने मेरा अपमान होगा. अनु कहती है कि तिवारी जी इतना बुरा रवैया रखते हैं वो पुरुषवादी है. लेकिन मेरे पास एक प्लान है.


इसके बाद अनु अंगूरी को अपने ग्रूमिंग क्लास में ले जाती है. यहां पहुंचकर भी अंगूरी के माथे पर चिंता नजर आती है. इस पर अनु पूछती है कि क्या हुआ. अंगूरी कहती है कि उसे लड्डू की भईया की चिंता हो रही है कि वो मेरे बारे में चिंता कर रहे हैं. इस पर अनु अंगूरी को समझाती है. फिर आज के एपिसोड में अंगूरी भाबी का माडर्न लुक देखने को मिलता है, जिसे देख सबके होश उड़ जाते हैं. फिर अंगूरी के तेवर भी बदल जाते हैं.






आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंगूरी कहीं जाने के लिए मॉडर्न तरीके से तैयार होती है. तो इस पर तिवारी ने अंगूरी से पूछा कि तुम इतने कपड़े पहने कहां जा रही हो. अंगूरी कहती है कि मैं अपने दोस्त के साथ बाहर जा रही हूं. अंगूरी के दोस्त के रूप में टीका नकली ढाढी मूछ लागकर आता है और कहता है कि मैं तुम्हारी पत्नी को मंदिर ले जा रहा हूं. तिवारी कहते हैं कि आप उनके साथ मंदिर जाएंगे. अंगूरी कहती है हाँ अगर आपको पसंद नहीं है तो हम डिस्को भी जा सकते हैं.


Bhabi Ji Ghar Par Hai 7th February 2022 Episode: 'भाबी जी घर पर हैं' में हुई मॉडर्न अंगूरी भाभी की धमाकेदार एंट्री !


Kapil Sharma Akshay Kumar: जब अक्षय कुमार ने छूए थे कपिल शर्मा के पैर! देखने वालों को नही हुआ था यकीन