Shilpa Shinde और Shubhangi Atre ने जब साधा था एक-दूसरे पर निशाना, आज भी है दोनों में 36 का आंकड़ा
Shilpa Shubhangi Cat Fight: शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे के बीच कैट फाइट काफी समय से चली आ रही है. इसके पीछे की वजह भाबी जी घर पर है शो है.
![Shilpa Shinde और Shubhangi Atre ने जब साधा था एक-दूसरे पर निशाना, आज भी है दोनों में 36 का आंकड़ा Bhabi Ji Ghar Par Hai Actress Shubhangi Atre And Shilpa Shinde Controversy Know All Details Here Shilpa Shinde और Shubhangi Atre ने जब साधा था एक-दूसरे पर निशाना, आज भी है दोनों में 36 का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/e7e0c0c3d59267a045f029bcef5253821659600104_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde Commented On Shubhangi Atre: भाबी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना काफी पसंद करते हैं. लोगों के बीच जितना ये शो पॉपुलर है, उससे भी ज्यादा पॉपुलर है इस शो के कैरेक्टर. ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए उस कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खूब चर्चा हुई थी. बता दें ये कंट्रोवर्सी किसी और के बीच नहीं बल्कि अंगूरी भाभी के कैरेक्टर में नजर आने वाली दोनों एक्ट्रेस यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और शिवांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के बीच हुई थी. कई बार देखने को मिला कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की.
ये तो हर कोई जानता है कि अंगूरी भाभी की भूमिका में पहले शिल्पा शिंदे नजर आया करती थीं, जब उन्होंने शो को छोड़ दिया तो शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने मोर्चा संभाला. हर किसी के जेहन में पहले यही बात आई थी कि क्या शुभांगी अत्र भी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की तरह अंगूरी भाभी के कैरेक्टर से न्याय कर पाएंगी. लेकिन शुभांगी अत्रे ने सबकी गलतफहमी को दूर करते हुए अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा था- एक अच्छी कॉपी कैट हैं शुभांगी अत्रे.
ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan 7: आमिर खान ने बताया क्यों बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं बॉलीवुड फिल्म
शुभांगी ने दिया था शिल्पा को मुंहतोड़ जवाब
शिल्पा (Shilpa) इतने पर ही नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने ये भी कहा था कि अंगूरी की तरह किसी को भी कपड़े पहनाकर दिखाया जा सकता है, लेकिन आसान नहीं है अंगूरी की तरह एक्टिंग कर पाना. वहीं शुभांगी अत्रे ने जब शिल्पा की बात सुनी तो उस पर जबरदस्त रिएक्शन दिया था. शुभांगी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि सवाल ही नहीं पैदा होता कॉपी करने का. क्योंकि ऑनस्क्रीन में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) या फिर शिल्पा शिंदे नहीं बनी. बल्कि राइटर ने जो मुझे लिखकर दिया है वही किरदार मैं निभा रही हूं. डायलॉग्स मैं वैसे ही बोलती हूं जैसा मुझे निर्देशित किया जाता है.
ये भी पढ़ें:- सगाई के बाद आखिर Shraddha Arya ने बिजनेसमैन मंगेतर संग क्यों कर लिया था ब्रेकअप? वजह जान उड़ जाएंगे होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)