टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में 'अंगूरी भाबी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रे शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) अपने काम में एक दम परफेक्ट हैं. शुभांगी ने काफी कम समय में ही अपने किरदार से लाखों दिलों को जीत लिया है. ऐसे में हाल ही में शुभांगी उर्फ 'अंगूरी भाबी' ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की और बताया कि कैसे वो इन दोनों के बीच में बैलेंस बनाती हैं.
शुभांगी अत्रे ने कहा, 'ऐसा बहुत बार होता है कि मैं शूटिंग कर रही होती हूं और मुझे पता चलता है कि अब अंगूरी कुछ बहुत ही मजेदार बोलने वाली है. मैं खुद ही अंगूरी की तरह सोचने लगती हूं, जिससे सारी चीजें अपने आप होती चली जाती हैं. इस वजह से ना सिर्फ मुझे अपने तरीके से सोचने का मौका मिलता है, बल्कि मैं ऐसा करके अपनी तरफ से इनपुट भी देती हूं. यही वजह से कि अंगूरी भाबी का मेरा रोल रीयल नजर आता है.' शुभांगी ने ये भी बताया कि किरदार को पर्सनल टच देने के लिए मेरे पास खुद के 600 से भी ज्यादा झुमकों की जोड़ी का कलेक्शन है और वो इन झुमकों को पर्दे पर पहन भी चुकी हैं.
इसके अलावा शुभांगी (Shubhangi Atre) ने आगे बताया, 'मैंने जब भाबीजी घर पर है की शूटिंग स्टार्ट की थी तो मेरा प्यार इयररिंग्स के लिए जुनून में बदल गया और मैंने नए-नए इयररिंग्स इकट्ठा करने शुरू कर दिए थे. इन इयररिंग्स को मैंने कई ट्रिप और इंडिया की अलग-अलग जगहों पर घूमने के वक्त इकट्ठा किया है. मेरे पास ज्यादातर कुंदन वाले झुमके हैं.'
यह भी पढ़ेंः जब Akshay Kumar ने Ranveer Singh को दी थी पैसा कमाने की सलाह, कहा- बच्चा रोता है मैं फिर भी नाचता हूं!