फेमस कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. 'भाबी जी घर पर हैं' के 9 मार्च के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...
कल के एपिसोड में हम देखते हैं कि अनीता सभी से विभूति को कर्ज देने के लिए मना कर देती. तिवारी जी भी विभूति को पैसा देने से मना कर देते हैं. उधर प्रेम फोन पर बात करता है और कहता है सुनो तुमने मुझे पैसे नहीं दिए इसलिए मैंने तुम्हारी दुकान पप्पू प्रिंटिंग प्रेस बंद कर दी और जब तक तुम मुझे मेरे पैसे नहीं लौटाओगे तब तक तुम्हारी दुकान मेरी होगी. तभी विभूति उसके पास जाता है. प्रेम उसे देखकर डर जाता है. विभु उसका मजाक उड़ाते हुए पूछता है कि तुम क्यों डरे. प्रेम कहता है कि मैं ही नहीं हर कोई तुमसे डरता है क्योंकि न जाने कितने पैसे मांगने लगो और फिर तुम्हारी खतरनाक पत्नी से कौन लड़ेगा, अब बताओ मैं तुम्हारी मदद कैसे कर सकता हूं. प्रेम विभूति के कहने पर उसे एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान दे देता है चलाने के लिए.
विभूति अपने मैगजीन को चलाने के लिए एक नया उपाय सोचता है और जाकर न्यूजपेपर सैलर से बात करता है. विभूति कहता है कि आपको इस मैगजीन को हर घर में पेपर के साथ फ्री में भेजना है और जब लोगों को इसकी आदत पड़ जाएगी तो 10 रुपये प्रति मैगजीन चार्ज वसूलेंगे. विभूति कहता है कि इस बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए वरना मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा. तिवारी की मैगजीन चालू चिकनी चाची सभी को धीरे-धीरे पसंद आने लगती है.
आगे क्या होगा?
अंगूरी विभूति से कहती है, अम्माजी चुनाव के लिए खड़ी हैं इसलिए उनके व्यक्तित्व पर कोई धब्बा नहीं लगना चाहिए. विभूति अंगूरी को कहते हैं कि भाबी जी यह बताकर आपने मुझे कल के आर्टिकल के लिए नया टॉपिक दे दिया है.