फेमस कॉमेडी शो भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) को आज 7 साल पूरे हो चुके हैं. सीरियल का हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. 'भाबी जी घर पर हैं' के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. भाबी जी घर पर हैं के 3 मार्च के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...


आज के एपिसोड में हम देखते हैं कि विभु जौहरी के वेश में तिवारी के घर पर जाता है और डेविड चाचा भी उसके साथ अंदर जाते हैं. अंगूरी पूछती है कि तुम कौन हो, डेविड कहता है कि वह मेरा दोस्त है, उसका नाम नीलम पनाधारी है और उसके पास श्रीलंका का प्रसिद्ध नीलम पत्थर है. नीलम पनाधारी यानी विभूति कहता है कि जो कोई भी इस पत्थर को पहनता है वह सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. ये सुन अंगूरी तुरंत बोलती है कि यह वही पत्थर है. तिवारी कहते हैं कि चुप रहो यह भी स्कैम हो सकता है, डेविड कहते हैं कि मैं भी पत्थर पहन रहा हूं और यह अच्छी तरह से काम करता है, तिवारी कहते हैं कि हमें पत्थर दिखाओ. विभुति तिवारी जी को अंगूठी थमाते हैं और कहते हैं कि यह श्रीलंका से है.


विभूति और डेविड चाचा इस नीलम की अंगूठी को 30 हजार में तिवारी जी को बेच देते हैं. इधर तिवारी जी से पैसे लेकर आने के बाद विभूति और डेविड चाचा आपस में पैसे के बंटवारे के लिए बहस शुरू कर देते हैं. तिवारी दोनों की सारी बातें सुन लेता है. घोटाले से नाराज तिवारी सोच कर परेशान हो रहे थे. तभी सक्सेना अंधविश्वास की बात करके वहां से गुजरते हैं. तिवारी जी सक्सेना को बताते हैं कि हैं कि विभूति और डेविड ने मुझे बेवकूफ बनाया और सक्सेना जी को सब कुछ बता देते हैं.


जानिए आगे क्या होगा?
तिवारी जी और सक्सेना अंगूरी को सारी बातें बताते हैं, अंगूरी कहती हैं मैं जाकर डेविड और विभूति को डाटूंगी. तिवारी कहते हैं कि हमें उन्हें सबक सिखाना होगा और मैं आपको बताऊंगा कि कैसे.


एक बार फिर बदली 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट, अक्षय कुमार ने फैंस को दी ये गुड न्यूज़


अंगूरी भाबी बनी टीचर तो पढ़ाई हुई जबरदस्त, भाबीजी घर पर हैं के सेट से शुभांगी अत्रे ने दिखाई ऑफ स्क्रीन मस्ती की झलक