Bhabi Ji Ghar Par Hai: भाबी घर पर हैं टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में से एक है. इस सीरियल की कितनी लोकप्रियता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में इस शो ने अपने 1700 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस शो में अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) से लेकर विभूति नारायण (Vibhuti Narayn), सक्सेना जी (Saxena ji), गोरी मैम समेत तमाम किरदार बहुत पॉपुलर हैं, लेकिन दरोगा हप्पू सिंह (Daroga Happu Singh) के किरदार ने इतनी लोकप्रियता हासिल की कि प्रोडक्शन हाउस उनके नाम से एक अलग ही शो लेकर आ गए. इस शो में हप्पू का किरदार अभिनेता योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) निभाते हैं. लेकिन फैंस अब उन्हें हप्पू (Happu) के नाम से ही पहचानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें भाबी जी शो के सिर्फ दो एपिसोड के लिए ही साइन किया गया था. 


एक इंटरव्यू के दौरान योगेश (Yogesh Tripathi Fees) ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें कैसे 'भाबी जी घर पर हैं'(Bhabi Ji Ghar Par Hai Cast) शो में काम करने का मौका मिला. योगेश ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में वो 'FIR' सीरियल में छोटे मोटे रोल किया करते थे. जिसमें उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने होते थे. 'भाबी जी' शो के लिए भी उन्हें सिर्फ दो एपिसोड के लिए ही साइन किया गया था. लेकिन फिर उन्होंने इस किरदार को इतने मजेदार तरीके से निभाया कि मेकर्स उन्हें इस शो से अलग नहीं कर सके, उन्होंने दरोगा के किरदार में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वो उन्हें बहुत पसंद आई और फिर उन्हें ये पूरा शो मिल गया. 



योगेश ने कहा कि वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें न सिर्फ एक शो मिला, बल्कि उनके इस नाम से एक और नया सीरियल 'हप्पू की उलटन-पलटन' (Happu Ki Ultan Paltan) शुरू किया गया. जिसमें वो लीड किरदार में हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ही सीरियल एक प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रहे हैं इसलिए उन्हें डेट्स की परेशानी भी नहीं होती, वो खुद ही उनकी डेट और टाइम फिक्स कर देते हैं. 


 जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'Mean-Girl', Katrina Kaif को बताया था सबसे सुंदर