Shubhangi Atre की पहली सैलरी के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान, अब करोड़ों में है नेटवर्थ
Shubhangi Atre Facts: शुभांगी अत्रे भाबीजी घर पर है शो में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलर हुईं. लेकिन करोड़ों की नेटवर्थ रखने वाली शुभांगी की पहली कमाई के बारे में जानकर होश उड़ जाएंगे.
![Shubhangi Atre की पहली सैलरी के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान, अब करोड़ों में है नेटवर्थ Bhabi Ji Ghar Par Hai Fame Angoori Bhabhi Aka Shubhangi Atre First Income Networth Know Here Shubhangi Atre की पहली सैलरी के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान, अब करोड़ों में है नेटवर्थ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/ef8bfe97fe789383ed010c13297397d91660974060958280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhangi Atre First Income: भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलरैटी हासिल करने वाली शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने करियर की शुरुआत शादी के बाद की थी. सबसे पहले उन्हें एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में देखा गया था. उसके बाद वो कस्तूरी सीरियल में लीड रोल निभाती हुई नजर आई थीं, इस शो में उनके अपोजिट थे करण पटेल (Karan Patel). शुभांगी अत्रे ने साल 2016 में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को भाबीजी घर हैं शो में रिप्लेस किया. अगर शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre Networth) के नेटवर्थ पर गौर करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 15 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. टीवी शो के अलावा शुभांगी अत्रे ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए शुभांगी (Shubhangi) ने कहा था कि झुमकों से बहुत ही ज्यादा प्यार है उन्हें, ऐसे में करीब 600 झुमके हैं उनके पास. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंगूरी भाभी के कैरेक्टर के लिए शुभांगी अत्रे को 40 से 50 हजार रुपए एक एपिसोड के लिए फीस मिलती है. लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि जब शुभांगी 12वीं में पढ़ रही थीं, तभी से काम करने लगी थीं. अगर शुभांगी की पहली सैलरी की बात करें तो 300 रुपए थी. साल 2000 में शुभांगी अत्रे की शादी हो गई थी, उस वक्त उनकी उम्र महज 19 साल थी.
ये भी पढ़ें:- Munawar Faruqui को धमकी देने वाले BJP MLA को किया गया नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला
बेटी के जन्म के बाद शुभांगी ने की एक्टिंग की शुरुआत
इसी वजह से एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शादी और बेटी के जन्म के बाद की. एक इंटरव्यू में बात करते हुए शुभांगी (Shubhangi) ने बताया था कि उनके पति एक एडवर्टाइजिंग कंपनी में काम किया करते थे. ऐसे में उनकी कंपनी के लिए मैंने एक एड शूट किया. उस दौरान मेरे फोटोग्राफर ने कहा कि आप टीवी सीरियल और फिल्मों में हाथ आजमा कर देखो. शुभांगी ने आगे कहा कि बेटी को जन्म देने के बाद मैंने एक्टिंग करना शुरू किया था.
पति ने शुभांगी को भाबीजी में काम करने के लिए किया था मना
बता दें भाबीजी घर पर है से पहले शुभांगी ने चिड़ियाघर शो में भी शिल्पा को रिप्लेस कर दिया था. लेकिन भाबीजी घर पर हैं शो जब शुभांगी (Shubhangi) को ऑफर हुआ था तो उनके पति ने मना किया था. एक्ट्रेस के पति का कहना था कि इस सीरियल में काम करने से अच्छा उन्हें किसी नए शो में काम करना चाहिए. हालांकि शुभांगी ने इस दौरान अपने पति की बात नहीं मानी.
ये भी पढ़ें:- Akshara Singh का इठलाता अंदाज देख पानी पानी हुए Khesari Lal Yadav, देखें रोमांटिक वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)