Shubhangi Atre Struggle: टीवी की दुनिया में आए दिन हजारों लोग अपना करियर बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सफलता बहुत कम लोगों को ही नसीब हो पाती है. वहीं टीवी के बहुत सारे कलाकार ऐसे भी हैं जिन्हें इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इसी लिस्ट में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का नाम भी शामिल है, जो भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर घर-घर में लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी उनका लाखों फॉलोवर्स हैं और वो किसी पहचान की बिल्कुल भी मोहताज नहीं है. इस आर्टिकल के जरिए शुभांगी अत्रे के बारे में जानते हैं अनसुनी बातें...


शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का जन्म मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में हुआ था, उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं से की और इंदौर से ग्रेजुएशन पूरी की. हमेशा से ही शुभांगी चाहती थीं कि वो टीवी एक्ट्रेस बनें और उनका ये सपना पूरा भी हुआ. लेकिन शुभांगी की एंट्री शोबिज़ इंडस्ट्री में एकदम अलग तरीके से हुई थी. शुभांगी ने साल 2007 में पुणे के बिजनेसमैन पीयूष पूरी संग शादी की. वैसे तो मध्यप्रदेश में है शुभांगी का ससुराल मगर वो अपने पति संग पुणे में रहती थीं. शादी के कुछ वक्त बाद उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. शुभांगी हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, यही वजह थी कि उन्होंने बेटी के जन्म के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया.


ये भी पढ़ें:- इस एक्टर ने उठाया था Zeenat Aman पर हाथ, फोड़ दी थी एक आंख, बहुत ही दर्दनाक है किस्सा!


एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी (Shubhangi Atre) ने खुलासा किया था कि जब टीवी पर उन्होंने डेब्यू किया था, उस दौरान उनकी बेटी महज 11 महीने की थी. अपनी बेटी को वो पुणे में छोड़कर मुंबई आ गई थीं. लेकिन शुभांगी कुछ वक्त बाद अपने पति और बेटी के संग मुंबई में ही शिफ्ट हो गईं. शुभांगी ने जब टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बारे में सोचा था, उन्हें उस वक्त इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं था. एक्ट्रेस ने पहले कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए जिससे उन्हें कुछ ऑडिशन के बारे में पता चला. धीरे-धीरे फिर शुभांगी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. शुभांगी ने कसौटी जिंदगी की से अपना डेब्यू किया था. हालांकि शुभांगी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) की भूमिका निभाकर ही मिली है. 


शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति ने भाबीजी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में काम करने के लिए मना किया था. एक्ट्रेस के पति चाहते थे कि वो इस सीरियल में ना काम करके किसी और नए सीरियल पर ध्यान दें. हालांकि शुभांगी ने अपने पति की ये बात नहीं  मानी और देखा जाए तो अच्छा ही हुआ. आज वो भाबीजी घर पर हैं कि वजह से सुपरस्टार बन चुकी हैं.


ये भी पढ़ें:- KBC 14: अमिताभ बच्चन ने Question Room पर किया खुलासा, बोले- हमारी तिजोरी खुल सकती है पर...