Soma Rathod Unknown Facts: टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ शो (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अम्मा जी का किरदार सभी दर्शकों को खूब हंसाता है. ये टीवी पर भले ही कम समय के लिए ही सही, जब भी वो स्क्रीन पर आती हैं तब-तब दर्शकों के चेहरे पर उन्हें देखने भर से मुस्कान आ जाती है. सीरियल में अम्मा जी अपनी बहू को जितना मानती है उतना ही अपने बेटे को डांटती नज़र आती हैं और उसे ‘बैल’ कहकर बुलाती हैं. आपको बता दें, अम्मा जी का किरदार सोमा राठौड़ (Soma Rathod) निभाती हैं.
आपको ये बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि रील लाइफ में जहां उनकी लाइफ साधारण दिखती है वहीं रियल लाइफ में उनको काफी कुछ झेलना पड़ा था. जी हां, आपको बता दें, सोमा (Soma Rathod) की शादी 23 साल की उम्र में हो गई थी. सूत्रों के अनुसार वो अपने पति से एक सोशल साइट के जरिए मिली और फिर कुछ समय के बाद दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था. ठीक शादी के 10 साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों का तलाक हो गया. जिसकी वजह से वो डिप्रेशन की शिकार हुई.
ये भी पढ़ें:- Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक हफ्ते तक सो नहीं पाईं थी आलिया भट्ट, खुद बताई वजह
सोमा राठौड़ (Soma Rathod) का जन्म रायपुर में हुआ था और वो असम और नेपाल में पली-बढ़ी. सोमा (Soma) को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है. अब तक वो टीवी पर कई कॉमिक रोल कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें पहचान ‘लापतागंज’ (Lapataganj) में मिर्चा के रोल से मिली. उन्हें कॉमिक रोल्स के ऑफर्स मिलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-Varun Dhawan Video: किलर मूव्स से वरुण धवन ने टाइगर श्रॉफ को भी किया इंप्रेस, आपने देखा ये वीडियो?