कॉमेडी टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार और कहानियां देखने को मिलते हैं. इस टीवी सीरियल के ऐसे ही एक किरदार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए लोगों के बीच खासे पॉपुलर हैं. हम बात कर रहे हैं भाबी जी घर पर हैं में मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान की जिन्हें सीरियल में अक्सर आपने विभूति नारायण मिश्रा या मनमोहन तिवारी के हाथों पिटते देखा होगा.


सीरियल में टीका और मलखान की जोड़ी एक साथ दिखाई देती है जो कि अपनी ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है.बहरहाल, आपको बता दें कि दीपेश पढ़ाई में एवरेज स्टूडेंट थे हालांकि उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपेश सिर्फ उतना ही पढ़ते थे जितने से वे पास हो जाएं. एक इंटरव्यू में खुद दीपेश ने बताया था कि वे 10वीं बोर्ड एग्जाम में जैसे-तैसे 50% मार्क्स से पास हुए थे.




एक्टर की मानें तो उन्होंने अपने एक्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया था. यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करना के बाद दीपेश साल 2005 में मुंबई आ गए थे और यहां आकर अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने जमकर संघर्ष किया था. 




 
आपको बता दें कि दीपेश ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था जिसमें एफआई आर, कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब और भूतवाला आदि मुख्य हैं. हालांकि, एक्टर को सही मायनों में पहचान टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं से ही मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपेश को एक एपिसोड के 25000 रुपए मिलते हैं.


ये भी पढ़ें:- सामंथा रुथ प्रभु के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'यशोदा'


कंगना रनौत के 'लॉक अप' में पायल रोहतगी से नाराज हुईं मंदाना करीमी, परिवार को लेकर कही ये बात