Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो टीवी के फेमस कॉमेडी शो में से एक है. 'भाबी जी घर पर हैं' के सभी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) अपने-अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 15th February 2022 Episode का अपडेट...
एपिसोड की शुरुआत होती है अंगूरी भाभी से जो को पौधे में पानी डालते हुए भूरी को फोन करके उससे पूछती हैं कि तुम अपने पति का अनादर कैसे करती हो और मुझे कुछ ऐसा बताओ जो लड्डू के भईया को चोट पहुंचाए लेकिन ज्यादा गंदा न हो. भूरी की बाते सुनने के बाद अंगूरी उसका फोन रख देती है और विभूति उसके सामने एक पर्चा लेकर खड़ा रहता है. अंगूरी पूछती है कि ये क्या है तो विभूति बताता है कि दुर्व्यवहार का मेनू कार्ड है, एक का चयन करें और कहें. विभूति अंगूरी को तिवारी के अंडरगार्मेंट्स के बिजनेस को लेकर कुछ गलत कहने के लिए कहता है, जिस पर अंगूरी विभूति का धन्यवाद करती है. फिर विभूति अंगूरी से पूछता है कि आप उसका अपमान क्यों करना चाहती हैं तो अंगूरी बिना कुछ बोले अंदर चली जाती है.
वहीं चाय की दुकान के पास मास्टर और गुप्ता चाय पीते हैं. टिल्लू मलखान भी वहीं होते हैं तबी तिवारी उनके पास जाते हैं. तिवारी के वहां बैठते ही टिल्लू और मलखान उनका अपमान करने लगते हैं. गुप्ता उनसे पूछते हैं कि आप उनका अपमान क्यों कर रहे हैं. इस पर तिवारी कहता है कि उन्हें करने दो, तुम बीच में क्यों आ रहे हो. तभी अंगूरी उनके पास जाती है और तिवारी से कहती है कि तुम यहां क्या कर रहे हो बेशर्म आदमी, घर में राशन नहीं है और तुम यहां टाइमपास कर रहे हो, मूर्खों, सुनो तिवारी जल्दी आओ. ये सुनकर वहां मौजूद सभी सदमे में चले जाते हैं और मास्टर जी कहते हैं क्या हो रहा है.
वहीं दूसरी ओर अनीता के घर में विभु, डेविड और अनु सभी साथ में बैठे होते हैं. डेविड कहता है कि तुम एक शहरी महिला हो फिर गांव की औरतों की तरह व्यवहार क्यों कर रही हो. अनु कहती है कि जब एक महिला का अपमान होता है तो वह उसी तरह व्यवहार करेगी. इस पर विभूति कहता है यह अपमान नहीं था. अनु कहती है कि आप अपनी पत्नी के बारे में कुछ भी कह रहे थे, यह अपमान नहीं है. डेविड इस पर कहता हैं कि यह एक मजाक है, जब मैं अपनी चाची के बारे में अपने दोस्तों को बताता हूं तो वे हंसते हैं. अनु आगे कहती है इसलिए उसने सब कुछ ले लिया और आपको लात मारी. विभूति अनीता को बहुत समझाने की कोशिश करता है लेकिन वो नहीं मानती हैं.
उधर तिवारी जी प्रेम को फोन करते हैं और कहते हैं कि मैं एक पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहा हूं और आप इसके लिए आमंत्रित है. सभी को इंवाइट करने के बाद तिवारी जी अंगूरी को बुलाते हैं. अंगूरी पार्टी का मेन्यू तय कर रही थी और लड्डू के भईया से कहती है मैं पनीर के पकोड़े खाने के लिए सोच रही थी, हमने पहले ही कई बार समोसा और चिप्स रखे थे. इस पर तिवारी कहते हैं कि ये सब छोड़ो तुम पार्टी में सबके सामने मुझे जलील करोगी. अंगूरी कहती है कि नहीं, मैं नहीं कर सकती. इस पर तिवारी जी कहते हैं कि तुम्हें ऐसा करना ही होगा.
उधर अंगूरी सोचने लगती है कि वो कैसे लड्डू के भईया को चोट पहुंचाए तभी विभूति वहां आ जाता है और तिवारी को जलील करने का तरीका बताता है. तिवारी के घर पार्टी का सीन. सभी वहां मौजूद होते हैं और सोच रहे होते हैं कि आखिर पार्टी किस लिए रखी गई है, तभी विभूति आता है तो सभी उसी से पूछने लगते हैं, लेकिन उसे भी ये नहीं पता होता है. तिवारी जी के आते ही टिल्लू और मलखान फिर से तिवारी का अपमान करना शुरू कर देते हैं. इतने में अंगूरी आती है और तिवारी पर चिल्लाते हुए उसके परिवार को लेकर गाली देना शुरू कर देती है. तभी वहां अम्मा जी आ जाती हैं और अंगूरी बहूरिया का ये अवतार देख बेहोश हो जाती है.
इसके अगले दिन तिवारी अनीता के पास जाकर अपनी कविता सुनाता है, जो कि अनु को बहुत पसंद आती है. अनीता तिवारी जी की कविता की खूब तारीफ करती है और कहती है कि मैं जफर से बात करके आपकी एक किताब पब्लिश करने के लिए कहूंगी. अनीता जफर से किताब तिवारी जी की किताब पब्लिश करने के लिए बात करती है जिस पर तिवारी अनु का धन्यवाद करते हैं.
यह भी पढ़ें:- Alia Bhatt: आलिया की तरह पाना हैं परफेक्ट फिगर तो फॉलो करें उनके ये खास फिटनेस टिप्स