स्ट्रगल के दिनों में मीलों पैदल चलते थे भाबी जी घर पर है में ‘टीका’ बने वैभव माथुर, ऐसे मिला था पहला रोल
बात यदि वैभव माथुर की करें तो एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वे कई-कई किलोमीटर पैदल ही चला करते थे.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. ऐसे ही किरदार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह किरदार है ‘टीका’ का और इसे निभाया है वैभव माथुर ने. आपको बता दें कि सीरियल में टीका और मलखान की जोड़ी अक्सर साथ-साथ दिखाई देती है और इन्हें सीरियल का कोई ना कोई किरदार पीटते हुए ही दिखाई देता है. हालंकि, कॉमेडी में अपनी ज़बरदस्त टाइमिंग के चलते टीका और मलखान की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खासा पंसद किया जाता है.
बात यदि वैभव माथुर की करें तो एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वे कई-कई किलोमीटर पैदल ही चला करते थे. वैभव बताते हैं कि उनके पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे कि वे मिनरल वाटर खरीदकर पी सकें ऐसे में जब भी उन्हें प्यास लगती तब वे किसी ना किसी चाय वाले की दुकान पर जाकर पानी मांगकर पी लिया करते थे.
वैभव ने इस स्ट्रगल के दौरान कई जगहों पर इंटरव्यू दिए थे लेकिन उन्हें हर जगह सिर्फ असफलता ही हाथ लगी थी. फिर वैभव को अपना पहला ड्रीम रोल कैसे मिला ? इस सवाल का जवाब देते हुए वैभव ने बताया था कि वे एक जगह ऑडिशन देने पहुंचे हुए थे यहां उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी थियेटर किया है.
वैभव ने इसका जवाब हां में दिया, जिसके बाद उनसे एक एक्ट करवाया गया. हालांकि, थियेटर की प्रैक्टिस के चलते वैभव ने यह रोल काफी लाउड आवाज़ में किया था. हालांकि, कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा समझाए जाने के बाद वैभव ने यही रोल वापस से सॉफ्ट टोन में किया और बात जम गई. एक्टर के अनुसार, इस ऑडिशन के बाद उन्हें उनका पहला टीवी सीरियल ऑफर हुआ था.
शाहरुख खान-सलमान खान संग खुद की तुलना पर आया केजीएफ स्टार यश का ये रिएक्शन...