'भाबी जी घर पर हैं' शो पिछले काफी सालों से दर्शकों को गुदगुदाते आर रहा है. शो में अनीता भाभी के किरदार में विदिशा श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. अब गोरी मैम के रोल में विदिशा श्रीवास्तव नजर आ रही हैं, इस खबर में पढ़िए आगे के एपिसोड में क्या होगा...


अम्माजी के बोलने के बाद मॉडर्न कॉलोनी में रंगों की होली खेलनी शुरू होती है. तिवारी जी और विभूति जी एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं. अंगूरी भाभी कहती है चलिए सेलिब्रेट करना शुरू करते हैं. तिवारी जी टीका, मलखान और टिल्लू से पूछते हैं कि तुम उदास और परेशान क्यों हों. रुसा उनके पास आती हैं और उन्हें होली की शुभकामनाएं देती हैं. उधर साइड में टीका, टिल्लू और मलखान रो रहे होते हैं.


विभूति जी तीनों को डांट कर पूछते हैं क्या हुआ बताओ जल्दी तो मलखान कहता है कि हमारे कल्लू उस्ताद की तबीयत ज्यादा खराब है और वो अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ले रहे हैं. तभी सामने से कल्लू उस्ताद दुल्हा बनकर आते हैं और कहते हैं मरे तुम्हारे दुश्मन...






वहीं आगे के एपिसोड में देखने को मिलता है कि पूरी मॉडर्न कॉलोनी में जमकर होली खेली जाती है. होली के मौके पर तिवारी जी के घर पर शायरों की महफिल जमती है, जिसमें अनीता भाभी सभी को अपनी होली स्पेशल शायरी सुनाती हैं. जिसे सुनकर सभी उनकी तारीफे करते नहीं थकते हैं.


अमीरी की हद पार करते दिखे किरण खेर और बादशाह, 5 किलो का हार और सिंगर की जींस देख शिल्पा शेट्टी हुईं हैरान !


मलाइका अरोड़ा ने हाई स्लिट गाउन में दिखाए अलग-अलग अंदाज, कभी ब्लू तो कभी ब्लैक ड्रेस में बरपाया कहर