Aasif Sheikh Revelation On Bhabi Ji Ghar Par Hain Show: साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs. Sarabhai) और तारा मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) जैसे शो के कारण भारतीय सीरीज एक ऊंचे लेवल पर पहुंच चुका है. भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) भी इसी लिस्ट में शामिल हो चुका है क्योंकि इस सीरीज में एक अलग तरह की ही कॉमेडी दिखाई जाती है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने हाल ही में बताया कि शुरुआत में शो कैसे उन लोगों के लिए एक बड़े जुआ की तरह था लेकिन बाद में मेहनत रंग लाई. भाबीजी घर पर हैं शो में आसिफ शेख विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक्टर कई सारे और भी कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुके हैं और उन सभी शो में आसिफ की एक अलग ही तरह की कॉमेडी देखने को मिली.


भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain  )शो में एक अलग तरह की कॉमेडी दिखाई गई है जिसे इंडियन टेलीविजन पर दिखाना किसी बड़े रिस्क से बिल्कुल भी कम नहीं थी. भाबीजी घर पर हैं शो में लाउड कॉमेडी नहीं दिखाई गई है. इसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी को खूबसूरती से पेश किया गया है. शो में शरारत से भरपूर फनी कंटेंट दिखाया गया है. ऐसे में एडल्ट दर्शकों को ये अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित करता है. शो के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए आसिफ शेख ने कहा- जब भाबीजी घर पर हैं लॉन्च हुआ था उस दौरान चैनल पर कई बड़े शो ऑन एयर थे. उनमे से एक बेगुसराय, एक शाहरुख खान का चैट शो और एक ऐतिहासिक शो भी प्रसारित हो रहा था.






आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने कहा कि भाबीजी घर पर हैं  शो को सिर्फ प्रयोग के लिए लॉन्च किया गया था. मेकर्स ने सोचा चलो देखते हैं ये शो वर्क करता है आगे या फिर छह महीने के अंदर ही बंद करना पड़ेगा. लेकिन एक महीने में ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि अब इस चैनल को शो के नाम से जाना जाता है. शुक्र है भाबीजी घर पर है लोगों का 6 साल से एंटरटेनमेंट कर रहा है ये साबित करते हुए कि जुआ ने भुगतान किया है. आसिफ शेख के अलावा शो में नेहा पेंडसे (Neha Pendse), शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud) अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें..


Katrina-Vicky Wedding: Vicky Kaushal से शादी करने का फैसला Katrina Kaif को पड़ा महंगा, Salman Khan के इस बड़े प्रोजेक्ट से हुआ एक्ट्रेस का पत्ता साफ!


Ankita Lokhande Video: शादी से पहले बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस करते दिखीं अंकिता लोखंडे, सब कुछ भूलकर जबरदस्त अंदाज में झूमीं