Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ के एक ऐसे दिलचस्प किरदार की जिसकी एक्टिंग का आज हर कोई दीवाना है. हम बात कर रहे हैं दरोगा ‘हप्पू सिंह’ के किरदार में नज़र आने वाले योगेश त्रिपाठी की जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इस टीवी सीरियल में दरोगा हप्पू सिंह कदम कदम पर रिश्वत के तौर पर न्योछावर मांगते नज़र आते हैं.
आपको बता दें कि योगेश त्रिपाठी के कहे डायलॉग ‘अरे दादा’, ‘नौ-नौ ठईया बच्चे और प्रेग्नेंट बीवी’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़कर बोल रहे हैं. योगेश द्वारा निभाया गया हप्पू सिंह का किरदार आज घर-घर में पॉपुलर है और इस किरदार पर ढ़ेरों मीम्स भी बन चुके हैं.
बहरहाल, आपको बता दें कि योगेश के घर में दूर-दूर तक कोई भी फ़िल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखता है. एक्टर ने बीएससी मैथमैटिक्स किया है और उनके घर में सभी लोग टीचिंग प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं. कहते हैं कि योगेश के घरवाले उनके ग्लैमर की लाइन में जाने के सख्त खिलाफ थे. हालांकि, एक्टर की मानें तो अब सबकुछ ठीक है. ‘भाबी जी घर पर हैं’ में योगेश की एंट्री भी कम जोरदार नहीं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल के मेकर्स बतौर एक्सपेरिमेंट दरोगा हप्पू सिंह का किरदार लेकर आए थे. मेकर्स का मानना था कि यदि यह एक्सपेरिमेंट सफल रहता तब तो वे दरोगा हप्पू सिंह का किरदार आगे बढ़ाते वरना इसे ड्राप कर दिया जाता. हालांकि, दरोगा हप्पू सिंह का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया जिसके बाद से ना सिर्फ योगेश को लगभग हर एपिसोड में दिखाया जाता है बल्कि उनके ऊपर एक अलग सीरियल 'हप्पू की उलटन-पलटन' भी बनाया गया.
ये भी पढ़ें: Smart Jodi: मोनालिसा और विक्रांत हुए शो से बाहर, भोजपुरी क्वीन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट