Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं. इनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud) से लेकर अनोखेलाल सक्सेना बने सानंद वर्मा (Saanand Verma) तक शामिल हैं. आज हम आपको सानंद वर्मा के बारे में ही बताएंगे और जानेंगे कि ग्लैमर इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उन्हें कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा था.


हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने बताया है, ‘जब मैं पहली दफा मुंबई आया था तब मेरी जेब में मात्र 100 रुपये थे, मैं एक ऐसे कमरे में रुका था जो कि एक फार्मा कंपनी के कंपाउंड में था और वहां बेहद गंदी बदबू आ रही थी.’ 




 
सानंद वर्मा आगे बताते हैं कि कुछ दिन संघर्ष करने के बाद उन्होंने एक एमएनसी में नौकरी भी की थी, यहां उन्हें बेहद अच्छा पैकज मिला था और उनकी लाइफस्टाइल भी काफी सुधर गई थी. हालांकि, सानंद की मानें तो फिर उन्हें एक दिन अहसास हुआ कि उन्हें एक्टर ही बनना है, जिसके बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और वापस स्ट्रगल करना शुरू कर दिया. सानंद वर्मा बताते हैं, ‘मैने एक बड़ा घर खरीद लिया था, उसमें मैने अपने सभी फंड्स, यहां तक कि पीएफ और ग्रेज्युटी के पैसे तक लगा दिए थे. मुझे लोन की किश्त चुकाने के लिए अपनी कार तक बेचना पड़ गई थी.’ 




 
एक्टर आगे कहते हैं, ‘मैने मुंबई लोकल से ट्रेवल करने की कोशिश की और एक ऑडिशन के लिए 25 किलोमीटर तक गया भी लेकिन जल्द मुझे समझ आ गया कि मुझे लग्जरी लाइफस्टाइल की आदत पड़ गई और मैं लोकल से ट्रेवल नहीं कर सकता, ऐसे में मैने 50 किलोमीटर डेली चलकर ऑडिशन देने जाता था, यह सब बेहद कठिन था.’ आपको बता दें कि सानंद वर्मा कई फिल्मों जैसे मर्दानी (Mardaani), रेड (Raid), पटाखा (Pataakha), छिछोरे (Chhichhore) आदि में नजर आ चुके हैं. वहीं, उन्होंने अपरहण (Apharan) और सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) जैसी वेबसीरीज में भी काम किया है.


जब Bhabi Ji Ghar Par Hai के विभूति के पास नहीं बची थी एक फूटी कौड़ी, तब इस सुपरस्टार ने की थी मदद


Bhabi Ji Ghar Par Hain: बेहद संघर्षभरी है ‘टीकाराम’ का किरदार निभाने वाले Vaibhav Mathur की कहानी, मीलों चलते थे पैदल!