Bhabi Ji Ghar Par Hain: एक्टर बनने की चाहत में सक्सेना जी ने छोड़ दी थी नौकरी, बाद में खूब बेले थे पापड़
Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Sanand Verma: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिंग की फील्ड में करियर बनाने की खातिर सानंद ने अपनी लगी लगाई जॉब तक छोड़ दी थी.
Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) साल 2015 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, इस टीवी सीरियल की यूएसपी इसकी ज़बरदस्त स्टार कास्ट रही है. इस सीरियल के एक ऐसे ही चर्चित किरदार के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह किरदार है ‘सक्सेना जी’ का, जिसे एक्टर सानंद वर्मा ने निभाया है. आज हम आपको सानंद वर्मा (Saanand Verma) की ही कहानी सुनाने जा रहे हैं जो किसी फिल्म से कम नहीं है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिंग की फील्ड में करियर बनाने की खातिर सानंद ने अपनी लगी लगाई जॉब तक छोड़ दी थी.
एक इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने बताया था कि वे लाखों रुपए के पैकेज वाली जॉब कर रहे थे लेकिन उन्हें लगा कि वे एक्टिंग के लिए ही बने हैं जिसके बाद उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और एक्टिंग की फील्ड में करियर बनाने के लिए मुंबई चले आए. सानंद की मानें तो मुंबई आने के बाद उनका असली स्ट्रगल शुरू हुआ था.
असल में सानंद वर्मा मुंबई तो आ गए थे लेकिन उनके पास रहने का ठिकाना नहीं था. ऐसे में वे एक दवाई कंपनी के बदबूदार बेसमेंट में भी सोए. एक्टर की मानें तो वे कई किलोमीटर पैदल चलकर ऑडिशन देने जाया करते थे.
बहरहाल, विज्ञापनों से शुरू हुआ सानंद का सफ़र जल्द ही ‘भाबी जी घर पर हैं’ तक पहुंचा जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. आपको बता दें कि आज सानंद वर्मा छोटे पर्दे के एक चर्चित स्टार हैं और वे कई वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं.
Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात