Bhabiji Ghar Par Hain : छोटे पर्दे का चर्चित कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है. सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे इस शो में बीच-बीच में कुछ बदलाव भी हुए, लेकिन इसका असर शो की टीआरपी पर नहीं पड़ा. हां बदलावों के बीच कुछ दिन की ऊंच नीच रही लेकिन, गाड़ी फिर पटरी पर आ गई. पर अब खबर है 'भाबी जी पर हैं' में फिर से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक तिवारी जी की 'भाभी जी' यानी 'गोरी मैम' जल्द शो छोड़ने वाली हैं. 


इस समय नेहा पेंडसे 'गोरी मैम' का किरदार निभा रही हैं. नेहा से पहले सौम्या टंडन इस रोल में नज़र आ रही थीं, लेकिन पर्सनल वजहों के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया और उनकी जगह ली नेहा पेंडसे ने. अब नई खबर के मुताबिक नेहा भी शो को टाटा-बाय बाय करने वाली हैं.


टाइम्स और इंडिया से बात करते हुए यूनिट हैड ने बताया 'हां हम अनीता भाभी की जगह शो में नई एक्ट्रेस लाने की प्रक्रिया में हैं, इसके लिए कुछ ऑडिशन भी चल रहे हैं. हमें कुछ हफ्तों के अंदर किसी का नाम फाइनल करना होगा क्योंकि नेहा का एक साल का कॉन्ट्रेक्ट अप्रैल में खत्म हो रहा है और वो कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू नहीं करना चाहती हैं. दरअसल, नेहा को आने जाने में बहुत वक्त लगता है जिस वजह से उनकी हेल्थ पर असर पड़ रहा है. पहले नेहा और मेकर्स ने सोचा था कि मैनेज हो जाएगा, लेकिन अब ये काफी मुश्किल हो रहा है'. 






आपको बता दें कि नेहा के शो छोड़ने की खबरें पहली बार सामने नहीं आई हैं, ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब उन्हें शो से हटाने की खबरें सामने आ चकी हैं. तो अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो कुछ हफ्तों में पता चल ही जाएगा.
ये भी पढ़ें : Highest Paid TV Actress: ना Hina Khan ना Jannat Zubair और ना ही Shivangi Joshi, ये है टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक दिन का चार्ज करती हैं 3 लाख!