भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) पिछले 6 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला ऐसा शो है जिसे न केवल पसंद किया जाता है बल्कि इस शो की अच्छी खासी फैन फोलोइंग भी है. यूपी की पृष्ठभूमि पर आधारित शो का कंटेंट लोगों को काफी मजेदार लगता है और यही कारण है कि शो की मेन कास्ट में बदलाव आने के बाद भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई हैं. शो और शो के कलाकारों के बारे मे ज्यादा से लोग जानना चाहते हैं और इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud), आसिफ शेख (Aasif Sheikh), नेहा पेंडसे (Neha Pendse) और शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)की रीयल एज के बारे में. शो में तो सभी काफी जवां लगते हैं लेकिन जब आप इनकी असल उम्र सुनेंगे तो अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
भाबी जी घर पर हैं के कलाकारो की उम्र (bhabi ji ghar par hain cast age)
आसिफ शेख
शो में आसिफ शेख सबसे सीनियर एक्टर हैं जो पिछले लगभग 6 सालों से विभूति नारायण मिश्रा का किरदार प्ले कर रहे हैं. उनका रोल एक नौजवान शख्स का है. जो शादी के चक्करों में फंसा है. देखने में यूं तो ये 30-32 साल के ही लगते हैं लेकिन इनकी असल उम्र 56 साल है.
रोहिताश गौड़
भाबी जी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी जो शो में दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं सभी के फेवरेट हैं. रोहिताश गौड़ भी विभूति के पड़ोसी का का रोल प्ले करते हैं. आसिफ शेख से उम्र में ये महज 1 साल ही छोटे हैं. जहां आसिफ शेख 56 साल के हैं तो वहीं रोहिताश 55 साल के.
शुभांगी अत्रे
अंगूरी भाबी तो शो की जान हैं. जिनके बिना इस शो की कल्पना ही नहीं की जा सकती. यूं तो शुभांगी अत्रे महज 26-27 साल की लगती हैं लेकिन असल में वो 40 साल की हो चुकी हैं और उनकी एक बेटी भी है जिसकी उम्र तकरीबन 14 साल है.
नेहा पेंडसे
भाबी जी घर पर हैं कि नई अनीता भाबी यानि नेहा पेंडसे अब इस रोल में रची बसी नजर आने लगी हैं. उन्हें शो में काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी खूबसूरती से इनकी उम्र का अंदाजा लगाना तो मुश्किल होता है लेकिन आपको बता दें कि ये 36 साल की हैं.