भाबीजी घर पर हैं (Bhabi ji Ghar Par Hain) शो को इतना मनोरंजक बनाने में केवल लीड एक्टर्स यानि रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud), आसिफ शेख (Aasif Sheikh), सौम्या टंडन (Saumya Tandon) और शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का ही योगदान नहीं है. बल्कि इस शो से जुड़े बाकी किरदार भी उतने ही अहम है. फिर चाहे वो पगलैट सक्सना जी हों, टीएमटी यानि टिल्लू-टीका-मलखान हो या फिर क्यूट सी स्माइल वाला पेलू, हर किसी का अंदाज एक दूसरे से बिल्कुल जुदा है और इनके इसी अंदाज पर दुनिया फिदा है. आज हम आपको शो से होने वाली इनकी कमाई के बारे में बताएंगे. सबसे पहले बात करते हैं थप्पड़ पर थप्पड़ खाकर भी खुश रहने वाले सक्सेना जी की.
अनोखेलाल सक्सेना अपने नाम की तरह ही अनोखे हैं. जिन्हें दूसरों से मार खाना, थप्पड़ खाना, कररंट लगवाना खूब पसंद है. और इसी पागलपंती के ये लाखों कमाते हैं. अगर बात करें सक्सेना जी की एक एपिसोड की फीस की तो उन्हें रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 हजार रुपए दिए जाते हैं.
अब बात करते हैं टिल्लू, टीका और मलखान की करते हैं. इन्हें प्यार से मोहल्ले के टीएमटी कहा जाता है. जो नित नया बखेड़ा खड़ा कर देते हैं. और अपनी अदाकारी से शो में लगा रहे हैं चार चांद. ये किरदार हर किसी के फेवरेट हैं. बात करें इनकी फीस की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें हर एपिसोड के 25-25 हजार रुपए मिलते हैं.
अब पेलू के बारे में हम क्या कहें. शो का एक ऐसा कैरेक्टर जो एक भी शब्द नहीं बोला लेकिन फिर भी वो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. पेलू शो में रिक्शा चलानेवाले के रोल में हैं जो अक्सर गाने सुनता रहता है और सबकी बातें भी लेकिन वक्त आने पर अपने ही अंदाज में हर किसी की पोल पट्टी भी खोल देता है. अगर बात पेलू की एक एपिसोड की फीस की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय पाटिल को इस रोल के लिए 20 हजार रुपए मिलते हैं.
ये भी पढ़ेः Kangana Ranaut के ट्विटर बैन से लेकर उन्हें मिस करने तक...हर सवाल का Taapsee Pannu ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर नाराज़ हो जाएंगी कंगना!Kangana Ranaut के ट्विटर बैन से लेकर उन्हें मिस करने तक...हर सवाल का Taapsee Pannu ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर नाराज़ हो जाएंगी कंगना!