मिलिए Bhabi Ji Ghar Par Hain के उस किरदार से जो सिर्फ शो में दिखने के लेता है हज़ारों, महीने भर में हो जाती है लाखों की कमाई
अगर आप भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) सीरियल रेगुलर रूप से देखते हैं....और इस शो को फॉलो करते हैं तो शायद आप उस कैरेक्टर का नाम जान गए होंगे.
![मिलिए Bhabi Ji Ghar Par Hain के उस किरदार से जो सिर्फ शो में दिखने के लेता है हज़ारों, महीने भर में हो जाती है लाखों की कमाई Bhabi ji Ghar par hain characters pelu rickshawwala aka akshay patil who earn lakhs just to appear in the show मिलिए Bhabi Ji Ghar Par Hain के उस किरदार से जो सिर्फ शो में दिखने के लेता है हज़ारों, महीने भर में हो जाती है लाखों की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/fa2fa673bd3b6cbc7f72297775b87d46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhabi ji ghar par hain characters: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) छोटे पर्दे का बड़ा शो बन चुका है जो पिछले 5 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi), विभूति (Vibhuti), मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) और अनीता भाबी (Anita Bhabi) जैसे मुख्य कलाकारों से लेकर इस शो के साइड एक्टर भी कमाल के हैं. चाहे सक्सेना जी हों या फिर टिल्लू, टीका और मलखान. लेकिन इसी शो में एक किरदार ऐसा भी है जो सालों से केवल दिखने के पैसे ले रहा है. क्योंकि आज तक उस किरदार को ना तो किसी ने बोलते हुए देखा है और ना ही उसकी आवाज सुनी है. चलिए बताते हैं उस किरदार का नाम.
अगर आप भाबी जी घर पर हैं सीरियल रेगुलर रूप से देखते हैं....और इस शो को फॉलो करते हैं तो शायद आप उस कैरेक्टर का नाम जान गए होंगे. लेकिन अगर अब तक आप नहीं पहचान सके हैं तो चलिए आपका इंतजार भी खत्म कर देते हैं. एक कैरेक्टर जो हमेशा रिक्शा पर नजर आता है, कभी हाथ में रेडियो पकड़ा होता है तो कभी रिक्शा पर रखा होता है. और प्यारी सी मुस्कुराहट हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. तो पहचाना कौन हैं वो...जी हां...सही पकड़े हैं..हम पेलू की ही बात कर रहे हैं.
पेलू का असली नाम है अक्षय पाटिल जो पिछले 5 सालों से इस शो का हिस्सा हैं. भले ही कुछ ही देर के लिए सही लेकिन पेलू अक्सर शो में नजर आते हैं. और थोड़ी ही देर में दर्शकों को गुदगुदा जाते हैं. आज तक पेलू ने एक भी डॉयलॉग शो में नहीं बोला है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेलू यानि अक्षय पाटिल बिना बोले ही अच्छा खासा कमा लेते हैं. उनकी एक एपिसोड की फीस की बात करें तो वो 15 से 20 हजार तक कमा लेते हैं. इस तरह महीने में वो अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.
ये भी पढ़ेः Bhabi Ji Ghar Par Hain के Manmohan Tiwari नहीं चाहते कि उनकी बेटी टीवी इंडस्ट्री में काम करे...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)