Bhabi Ji Ghar Par Hain: अंगूरी भाबी के लिए Shilpa Shinde नहीं थीं पहली पसंद, इस फेमस एक्ट्रेस को रोल हुआ था ऑफर!
भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं.
![Bhabi Ji Ghar Par Hain: अंगूरी भाबी के लिए Shilpa Shinde नहीं थीं पहली पसंद, इस फेमस एक्ट्रेस को रोल हुआ था ऑफर! Bhabi Ji Ghar Par Hain episode Shilpa Shinde was not the first choice for Angoori Bhabi Bhabi Ji Ghar Par Hain: अंगूरी भाबी के लिए Shilpa Shinde नहीं थीं पहली पसंद, इस फेमस एक्ट्रेस को रोल हुआ था ऑफर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/83bbdaf8a391d060ea37612f1a850618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhabi Ji Ghar Par Hain: साल 2015 में भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो की शुरुआत हुई थी और अब इस शो को 6 साल पूरे हो चुके हैं. इन 6 सालों में इस शो और इसके किरदारों ने अपनी एक अलग फैन फोलोइंग भी बना ली है. यूं तो इस शो का हर किरदार ही बेहद अलग और अनूठा है लेकिन सबसे अजब हैं अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi). इनकी खूबसूरती तो बेमिसाल है ही साथ ही उनकी बोली भी हर किसी को अपना दीवाना बनाती है. फिलहाल इस रोल में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) नजर आ रही हैं और उनसे पहले इस किरदार में नजर आई थीं शिल्पा शिंदे. लेकिन शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भी इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि अंगूरी भाबी का ये रोल सबसे पहले रश्मि देसाई (Rashami Desai) को ऑफर किया गया था.
रश्मि देसाई ने कर दिया था रिजेक्ट
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को सबसे पहले अंगूरी भाबी के रोल के लिए सेलेक्ट किया गया था. उन्हें जब ये रोल ऑफर किया गया तो उन्हे भी ये रोल काफी पसंद आया. लेकिन तिवारी जी की वजह से उन्होने इस किरदार को निभाने से इंकार कर दिया था. जी हां...जब रश्मि देसाई को पता चला कि उनके अपोज़िट रोहिताश गौड़ को साइन किया जा रहा है तो उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया. दरअसल, उन्हें लगा था कि उनकी जोड़ी रोहिताश गौड़ के साथ नहीं जमेगी. क्योंकि वो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं. जिसके बाद ये रोल शिल्पा शिंदे के पास पहुंचा और उन्होंने इसके लिए हां कह दी. लेकिन साल भर इस किरदार को निभाने के बाद उन्होंने भी निजी कारणों से शो को अलविदा कह दिया.
अब अंगूरी भाबी हैं शुभांगी अत्रे
शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद नई अंगूरी भाबी की तलाश शुरु हुई और ये तलाश पूरी हुई शुभांगी अत्रे पर. शुरुआत में भले ही शुभांगी वो जादू नहीं चला सकीं लेकिन कुछ समय बाद शुभांगी अत्रे को लोगों ने खूब पसंद किया और आज वो पूरी तरह से लोगों के दिलों में बस चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः Hrithik Roshan ने दीवाली सेलिब्रेशन की हैप्पी फैमली फोटोज की शेयर, Sussanne Khan ने बेटों के साथ मनाया त्योहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)