Bhabi Ji Ghar Par Hain Saxena Ji Per Episode Fees: पिछले 6 सालों से भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का हर किरदार अनूठा और निराला है. फिर चाहे बात अंग्रेजी बोलने की असफल कोशिश करने वालीं अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) हों या फिर निहायती नल्ले विभूति जी (Vibhuti Ji). लेकिन इसमें एक किरदार ऐसा है जो जब जब स्क्रीन पर आता है तो उसे लगते हैं करंट के झटके और ये देख दर्शक दुखी नहीं होते बल्कि खूब हंसते है. जी हां... हम सक्सेना जी की ही बात कर रहे हैं. सानंद वर्मा पिछले 6 सालों से भाबी जी घर पर हैं में अनोखे लाल सक्सेना (Anokhe Lal Saxena) का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन इस मुश्किल किरदार के लिए सानंद वर्मा (Saanand Verma) को कितनी फीस मिलती है. ये आपको बताते हैं.
जानें कितनी है सक्सेना जी की एक दिन की फीस
सक्सेना जी यानि सानंद वर्मा को इस रोल में काफी पसंद किया जाता है. कभी तिवारी जी की घंटी पर उन्हें करंट के झटके लगते हैं. तो कभी वो चांटे खाकर कहते हैं ‘आई लाइक इट’ और उनका यही अंदाज ऑडियंस को खूब भाता भी है. लेकिन उनका रोल वाकई कठिन है यही कारण है कि वो इस रोल के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सानंद वर्मा को इस रोल के लिए एक दिन के 15 से 20 हजार तक मिलते हैं. इस हिसाब से वो महीने में अच्छी खासी इनकम कर लेते हैं.
फिल्मों में भी आ चुके हैं नजर
सानंद वर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उन्होंने अपनी अदाकारी से हर बार खुद को साबित किया है लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने कई बड़ी मुश्किलों को पार कर इस मंजिल को पाया और आज वो कामयाबी को पाते जा रहे हैं. सिर्फ शो में ही नहीं बल्कि अब सानंद वर्मा फिल्मों में भी नजर आने लगे हैं. वो अब तक रेड, मर्दानी, पटाखा, छिछोरे में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढे़ंः Bhabi Ji Ghar Par Hain: लीड एक्टर्स की फीस तो जान ली अब जानें शो से कितना कमाते हैं पेलू, टिल्लू, टीका और मलखान