बिखरे बाल, बुरा हाल, बनियान पहन रोते-पीटते कहां चले Bhabi Ji Ghar Par Hain के तिवारी जी! एक्टर का ऐसा हाल देख खूब हंस रहे फैंस
भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में पिछले 6 सालों से रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) मनमोहन तिवारी का रोल प्ले कर रहे हैं और उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है.
![बिखरे बाल, बुरा हाल, बनियान पहन रोते-पीटते कहां चले Bhabi Ji Ghar Par Hain के तिवारी जी! एक्टर का ऐसा हाल देख खूब हंस रहे फैंस Bhabi Ji Ghar Par Hain Fame Tiwari Ji aka Rohitash Gaud share Hilarious Video on Instagram बिखरे बाल, बुरा हाल, बनियान पहन रोते-पीटते कहां चले Bhabi Ji Ghar Par Hain के तिवारी जी! एक्टर का ऐसा हाल देख खूब हंस रहे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/08/2f74bfa7839bbc5a2f231c4f07f792d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohitash Gaud Instagram Video: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में तिवारी जी अनीता भाबी (Anita Bhabi) पर किस कदर फिदा हैं वो तो हर कोई जानता है और इस चक्कर में वो कई बार मुंह की खा चुके हैं. लेकिन इस बार तो तिवारी जी (Tiwari Ji) का बुरा हाल हो गया है. बाल बिखरे हैं और बेहाल से रोते-पीटते कहीं चले जा रहे हैं... आखिर उनका ये हाल हुआ क्यों है और इस हाल में रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) जा कहां रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा है क्या?
अम्माजी ने किया तिवारी का बुरा हाल?
इन दिनों सोशल मीडिया पर तिवारी जी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो बनियान पहने रोते-पीटते जा रहे हैं. बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है- तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला...मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला.....अब सवाल ये कि आखिर तिवारी जी को हो क्या गया है. दरअसल, उनका ये हाल किया है अम्माजी ने. जी हां...अम्मा जी को जैसे ही पता चला कि उनके लाडले तिवारी जी पड़ोसन से मोहब्बत करते हैं तो उन्होंने अपने बेटे का ऐसा हाल कर दिया कि अब दोबारा ये गलती तिवारी जी कभी नहीं करेंगे. ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसे शेयर करते हुए रोहिताश गौड़ कैप्शन में लिखते हैं- ऐसी बेइज्जती पहले कभी नहीं हुई, जितनी अम्मा ने कर दी.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के हीरो हैं रोहिताश गौड़
आपको बता दें कि भाबी जी घर पर हैं में पिछले 6 सालों से रोहिताश गौड़ मनमोहन तिवारी का रोल प्ले कर रहे हैं और उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है. सिर्फ शो में ही नहीं बल्कि रोहिताश सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके ये वीडियो खूब फनी होते हैं जो फैंस को खूब पसंद आते हैं.
ये भी पढ़ेः Bhabi ji Ghar Par Hain: एमबीए पास हैं गुलफाम कली, कभी बनना चाहती थीं वकील, किस्मत ने बना दिया एक्ट्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)