Bhabi Ji Ghar Par Hain Latest Updates: अरे ये क्या हो गया….ये हम क्या देख रहे हैं. तिवारी के हाथ रस्सी से क्यों बंधे, उनके मुंह पर पट्टी क्यों लगी है. आखिर तिवारी जी से ऐसी क्या गलती हो गई है कि अपने ही घर में उनका ये हाल हो गया. कहीं किसी ने उन्हें उन्हीं के घर में बंधक तो नहीं बना लिया. लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि यहां तो अनीता भाबी, अंगूरी भाबी और विभूति नारायण मिश्रा सभी नजर आ रहे हैं. अब इनकी मौजूदगी में तिवारी जी का ये हाल माजरा कुछ समझ नहीं आ रहा.
आने वाले एपिसोड होगा मजेदार
भाबीजी घर पर हैं का जो नया प्रोमो वीडिया सामने आया है उससे साफ है कि आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. आने वाले हफ्ते में दिखाया जाएगा कि तिवारी जी कुछ हरकतें करेंगे कि उन्हें रस्सी से बांधने की नौबत आ जाएगी और तीनों मिलकर ऐसा कर भी देंगे. अनीता भाबी और विभूति जी तिवारी जी के घर पर डिनर के लिए पहुंचते हैं लेकिन तिवारी जी का ये हाल देखकर तो हमें भी दया आ रही है.
इस प्रोमो वीडियो से साफ है कि आने वाले हफ्ते के एपिसोड में खूब मस्ती होने वाली है जहां तिवारी जी परेशान होंगे तो दर्शक खूब मजे लेंगे. काफी समय तक आउटडोर शूटिंग करने के बाद अब शो के कई एपिसोड टेलीकास्ट हो रहे हैं जिनकी शूटिंग मुंबई में हुई है. अब महाराष्ट्र में शूटिंग की इजाजत मिल चुकी हैं ऐसे भी टीम वापस लौट रही हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी शोज की शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट कर दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोढी ने बनाया रिसोर्ट में पार्टी शार्टी का प्लान, क्या खुल जाएगी सबकी पोल?