Bhabi Ji Ghar Par Hain: अंगूरी भाभी से ज्यादा फीस लेती हैं नई अनीता भाभी Neha Pendse, जानें कौन है शो का हाईएस्ट पेड एक्टर
Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast Fees: शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) शो से जुड़ी थीं और तब से वही अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) का किरदार प्ले कर रही हैं. जबकि बीते साल लॉकडाउन के दौरान ही अनीता भाभी बनीं सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद नई अनीता भाभी के लिए नेहा पेंडसे को चुना गया था.
पिछले 5 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा भाभीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो सभी का फेवरेट है. इसका कारण है कि इस शो को देखकर आप हंसी में खो में जाते हैं और दिन भर की थकान और जीवन की परेशानियों को कुछ देर के लिए ही सही भुला देते हैं. लेकिन फैंस केवल इस शो के एपिसोड तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके और इसके कलाकारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं. शो में नेहा पेंडसे (Neha Pendse) की हाल में एंट्री हुई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) से भी ज्यादा फीस लेती हैं. इसके अलावा शो का हाईएस्ट पेड एक्टर कौन है. चलिए वो भी आपको बताते हैं.
अंगूरी भाबी से ज्यादा जार्च करती हैं नई अनीता भाबी
शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे शो से जुड़ी थीं और तब से वहीं अंगूरी भाभी का किरदार प्ले कर रही हैं. जबकि बीते साल लॉकडाउन के दौरान ही अनीता भाभी बनीं सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद नई अनीता भाभी के लिए नेहा पेंडसे को चुना गया था. उन्हें शो में कुछ महीने ही हुए लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अंगूरी भाभी से ज्यादा फीस ले रही हैं. जहां शुभांगी अत्रे को इस रोल के लिए 40 हजार रुपए हर एपिसोड के मिल रहे हैं तो वहीं नेहा पेंडसे इसके लिए 55 हजार रुपए चार्ज कर रही हैं.
जानें कौन हैं हाईएस्ट पेड एक्टर?
अंगूरी भाभी और अनीता भाभी की फीस तो आपने जान ही ली, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में जितने भी कलाकार हैं उनमें से सबसे ज्यादा फीस किसे मिलती है? भाभीजी घर पर हैं शो का हाईएस्ट पेड एक्टर हैं आसिफ शेख जो शो से पिछले 6 सालों से जुड़े हैं और विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं. आसिफ शेख एक एपिसोड के 70 हज़ार चार्ज करते हैं. जबकि इसके बाद नंबर आता है रोहिताश गौड़ का. जो तिवारी जी का रोल प्ले कर रहे हैं.
ये भी पढे़ः