Bhabi Ji Ghar Par Hain: जब एक ऑडिशन के दौरान अंगूरी भाभी से कह दी गई थी चौंकाने वाली बात, लेकिन नहीं मानी थी हार!
Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) साल 2016 से ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं और आज वे इस किरदार की ही बदौलत घर-घर में पॉपुलर भी हैं.
![Bhabi Ji Ghar Par Hain: जब एक ऑडिशन के दौरान अंगूरी भाभी से कह दी गई थी चौंकाने वाली बात, लेकिन नहीं मानी थी हार! Bhabi Ji Ghar Par Hain Shubhangi Atre Angoori Bhabhi Fees Character Net worth Details Bhabi Ji Ghar Par Hain: जब एक ऑडिशन के दौरान अंगूरी भाभी से कह दी गई थी चौंकाने वाली बात, लेकिन नहीं मानी थी हार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/42fad8bea079e1dc1e53f970a7e6ea7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhabi Ji Ghar Par Hain Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्वा गौड़ (Rohitashv Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) मुख्य हैं. आज हम आपको इस सीरियल में लंबे समय से अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे के बारे में बताने जा रहे हैं.
शुभांगी साल 2016 से ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं और आज वे इस किरदार की ही बदौलत घर-घर में पॉपुलर भी हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने और अपना मुकाम हासिल करने के लिए शुभांगी को खासी मेहनत करना पड़ी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. हालांकि, उनकी शादी काफी जल्दी हो गई थी, जिसके बाद वे अपने पति के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. मुंबई आकर अपने सपने को सच करने की दिशा में शुभांगी ने काम करना शुरू भी किया लेकिन उन्हें एक के बाद एक कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी एक बार किसी प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन देने गई थीं.
इस दौरान उनसे यहां तक कह दिया गया था कि शादीशुदा महिलाओं को कोई हीरोइन नहीं बनाता है. हालांकि, इस बात से परेशान होने की जगह शुभांगी ने अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम करना जारी रखा, धीरे-धीरे समय बदला और एक्ट्रेस को टीवी सीरियल में काम मिलना शुरू हो गया. ख़बरों की मानें तो आज शुभांगी एक एपिसोड का 45-50 हज़ार रुपए तक चार्ज करती हैं. शुभांगी की मानें तो उनकी इस सक्सेस के पीछे परिवार और पति का बड़ा हाथ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)