भाबी जी घर पर हैं: विभूति पर लगा अनीता भाबी को जान से मारने का आरोप, तिवारी और अंगूरी भाबी बने गवाह
भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में विभूति जी पर अनीता भाबी के मर्डर का आरोप लगता है. यहां पढ़िए 21 मार्च 2022 एपिसोड का फुल अपडेट...
'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है. शो में जल्द ही नई अनीता भाबी की एंट्री होने जा रही है. वहीं शो के बाकी कलाकार लोगों के दिलों में अपने शानदार अभिनय से अलग ही छाप छोड़े हुए हैं. हम आपको 'भाबी जी घर पर हैं' के 21 मार्च 2022 एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं.
शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है विभूति से... जो अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहा होता है. तभी सक्सेना जी वहां आते हैं और कहते हैं कि मेरे पास आपके लिए एक नौकरी है. विभूति पूछते हैं कि वो क्या है तो सक्सेना जी कहते हैं कि मैंने युगांडा 1078 उत्सव के लिए एक फिल्म लिखी है. इसकी स्क्रिप्ट और पटकथा के अनुसार यह एक पति और पत्नी की रोमांटिक फिल्म है. सक्सेना जी आगे बताते हैं कि फिल्म के पहले सीन में पति पत्नी को मार डालता है क्योंकि उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. विभूति पूछते है कि इसमें मेरा रोल क्या होगा तो सक्सेना कहते है कि तुम हत्यारे पति हो.
सक्सेना जी विभूति के बेडरूम में जाते है. सक्सेना जी अनीता भाबी की तरह कपड़े पहन कर तैयार हो जाते हैं. विभूति पूछते हैं आप अनीता की तरह क्यों कपड़े पहने हैं. सक्सेना जी कहते हैं क्योंकि कहानी की ये किरदार उनसे काफी मिलती-जुलती है. सक्सेना विभूति से कहते हैं कि एक्शन बोलते ही आप मेरे पीछे चाकू लेकर भागेंगे. उधर अपनी खिड़की से तिवारी जी विभूति को सक्सेना के पीछे भागते देख लेते हैं और सोचते हैं कि वो अनीता भाबी के पीछे चाकू लेकर भाग रहा है.
तिवारी अंगूरी को भी ये दिखाते हैं. इतने में विभूति एक्टिंग करते हुए सक्सेना जी को चाकू मार देते हैं. ये देख तिवारी जी और अंगूरी दोनों डर जाते हैं और अनीता को बचाने के लिए दौड़ जाते हैं. लेकिन इस दौरान अंगूरी से धक्का लग जाने की वजह से तिवारी जी सीधे ऊपर से नीचे गिर जाते हैं. अंगूरी भाबी लड्डू के भईया को जगाकर पूछती है कि आप ठीक तो हैं. इस पर तिवारी से होश में आते ही कहते हैं चलो अब अनीता जी को बचाते हैं.
View this post on Instagram
तिवारी और अंगूरी विभूति के घर का दरवाजा खटखटाते हैं. विभूति दरवाजा खोल देते हैं. दोनों अंदर आते ही अनीता भाबी को ढूंढने लग जाते हैं. तिवारी जी पूछते हैं ये क्या है, तो अंगूरी कहती हैं कि तुमने एक हत्या की है. आपने अनीता जी को मार ड़ाला है, तिवारी जी भी यह बोलते हैं. विभूति तिवारी से कहते हैं कि क्या आप मानसिक रूप से बीमार हैं. अंगूरी भाबी कहती हैं कि मैने भी देखा. विभूति जी बताते हैं कि वो एक शॉर्ट फिल्म थी जो वो सक्सेना जी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सक्सेना ने अनीता के कपड़े पहने हुए थे. तिवारी नहीं मानते हैं और अनीता भाबी को तुरंत बुलाने के लिए कहते हैं. विभूति जी बात कराने के लिए अनीता को फोन मिलाना शुरू कर देते हैं, लेकिन फोन नहीं मिल पाता. तिवारी और अंगूरी गुस्से में वहां से चले जाते हैं.
देसी हसीना विदेशी अंदाज....अरबी गाने पर खूब थिरकीं मोनालिसा, देखने वाले बोले – ‘मस्त है रे बाबा’
इन कलाकारों ने 90s के इन हिट गानों में किया था काम, जानें कहां हैं अब