जब Angoori Bhabhi ने कहा था, मुझे ऑन स्क्रीन बिकिनी पहनने से परहेज नहीं, अगर किसी के पास बढ़िया बॉडी है तो दिखाने में क्या हर्ज?
छोटे परदे पर शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) भले ही ट्रेडिशनल अंदाज में दिखाई दें लेकिन रियल लाइफ शुभांगी ऐसी बिलकुल नहीं हैं. उन्हें वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने का बहुत शौक है.
![जब Angoori Bhabhi ने कहा था, मुझे ऑन स्क्रीन बिकिनी पहनने से परहेज नहीं, अगर किसी के पास बढ़िया बॉडी है तो दिखाने में क्या हर्ज? Bhabiji Ghar Par Hai actor Shubhangi Atre: I don’t mind wearing bikini on screen जब Angoori Bhabhi ने कहा था, मुझे ऑन स्क्रीन बिकिनी पहनने से परहेज नहीं, अगर किसी के पास बढ़िया बॉडी है तो दिखाने में क्या हर्ज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/ffa8a5ac778ec285b569a5ef30eeba26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhangi Atre on Trolling: शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पिछले पांच साल से साड़ी और घूंघट में लिपटी अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का रोल टीवी शो भाबी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में निभाती आ रही हैं. छोटे परदे पर शुभांगी भले ही ट्रेडिशनल अंदाज में दिखाई दें लेकिन रियल लाइफ शुभांगी ऐसी बिलकुल नहीं हैं. उन्हें वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने का बहुत शौक है. कुछ सालों पहले शुभांगी थाइलैंड ट्रिप पर छुट्टियां मनाने गई थीं जहां से उनकी मोनोकिनी पहने तस्वीरें सामने आई थीं.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद शुभांगी को ट्रोल किया जाने लगा था जिसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. लोगों ने उन्हें स्विमवियर में तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए खूब भला-बुरा कहा था जिसका बाद में शुभांगी ने करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, लोग क्या चाहते हैं कि मैं बीच पर क्या पहनूं ? जाहिर तौर पर मैं बीच पर साड़ी या सलवार कमीज़ नहीं पहन सकती. मैं फिट फील करती हूं और मैं स्विमसूट आराम से कैरी कर सकती हूं. मैं प्लांड तरीके से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करती हूं.मुझे जो अच्छा लगता है वो पोस्ट करती हूं. स्क्रीन पर भी, अगर किरदार की डिमांड होगी तो मैं बिकिनी पहनने से नहीं हिचकिचाऊंगी. अगर किसी के पास बढ़िया बॉडी है तो उसे दिखाने में क्या हर्ज है? शुभांगी से पूछा गया था कि क्या उन्हें बुरा लगता है जब बिकिनी पहनने पर लोग उन्हें चीप या वल्गर कहते हैं?
शुभांगी ने कहा, बिलकुल लगता है, मुझे नहीं लगता कि मैं चीप या वल्गर दिखती हूं. लोग चाहते हैं कि मैं हमेशा अंगूरी भाभी का कॉस्टयूम पहनकर घूमूं इसलिए मुझे वेस्टर्न आउटफिट्स में देखकर वो शॉक हो जाते हैं.लोगों को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में फर्क करना आना चाहिए. यही कारण है कि महिलाएं अपनी मर्जी की कपड़े पहनने से डरती हैं. महिलाओं को उनके कपड़ों से जज करना बंद करना चाहिए, शर्म और संस्कृति आंखों में होते हैं.
ये भी पढ़ें:
कभी ऐसी दिखती थीं Bhabiji Ghar Par Hain की Anita Bhabhi, अब इतना ग्लैमरस हो चुका है लुक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)