कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर है’ ना सिर्फ अपनी गुदगुदाती कहानियों बल्कि एक से बढ़कर एक किरदारों के लिए भी जाना जाता है. इस टीवी सीरियल में विभूति नारायण मिश्रा के रोल में आसिफ शेख नज़र आते है, वहीं अंगूरी भाभी के रोल में शुभांगी अत्रे दिखाई देती हैं. लीड एक्टर्स के साथ ही इस टीवी सीरियल में कई ऐसे स्टार्स भी नज़र आते हैं जो वैसे तो छोटे-छोटे रोल्स में दिखाई देते हैं लेकिन वे अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ देते हैं. इन किरदारों में टीका-मलखान से लेकर अम्माजी, सक्सेना जी और दरोगा हप्पू सिंह का नाम प्रमुख है.
बहरहाल, आज हम आपको दरोगा ‘हप्पू सिंह’ के बारे में बताने जा रहे हैं. दरोगा हप्पू सिंह का रोल एक्टर योगेश त्रिपाठी ने निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘भाबी जी घर में हैं’ में हप्पू सिंह का रोल बतौर एक्सपेरिमेंट जोड़ा गया था. सीरियल के मेकर्स का यह मानना था कि यदि यह करैक्टर लोगों को पसंद आता है तब तो इसे कंटीन्यू किया जाएगा वरना इसे सीरियल से हटा दिया जाएगा.
योगेश त्रिपाठी की मानें तो पहले ही दिन से यह किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि यह सीरियल का हिस्सा बन चुका है. सीरियल में हप्पू सिंह की लाजवाब कॉमेडी और गुदगुदाते डायलॉग जैसे ‘अरे दादा’ और ‘नौ-नौ ठईया बच्चे और प्रेग्नेंट बीवी’ आज भी दर्शकों के बीच खासे फेमस हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हप्पू सिंह के किरदार में नज़र आए योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड का 35 हज़ार रुपए के आस-पास चार्ज करते हैं. बताते चलें कि योगेश के घर में सभी लोग टीचिंग प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं और एक्टर ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर ग्लैमर की फील्ड में करियर बनाया है.
महेश भट्ट ने रचाई दामाद Ranbir के नाम की मेहंदी, बेटी आलिया की मेहंदी में हो गए थे इमोशनल